मां ने डाली पैरों में जान, क्षमा ने बनाई अपनी पहचान

एक मुलाकात
Spread the love

मां कभी भी नहीं मरती

                   बन जाती है वो विराट आकाश

अपनी परवरिश की उड़ान देखने के लिए

संघर्ष हर किसी की जिदंगी में आता है। कुछ लोग हार मान लेते हैं तो कुछ मुश्किलों को चुनौती मानकर आगे बढ़ते हैं। कुछ ऐसी ही कहानी है मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल(BHOPAL) की रहने वाली क्षमा उर्मिला की। जिनकी जिंदगी में उनकी मां ने अपनी मुहब्बत का ऐसा रंग भरा कि क्षमा की तकदीर और तस्वीर दोनों ही बदल गई।

क्षमा उर्मिला(KSHAMA URMILA पेशे से चित्रकार होने के साथ-साथ बेहतरीन कवयित्री भी हैं। जितनी खूबसूरत उनकी पेंटिंग्स हैं, उनकी शख्सियत उससे भी ज्यादा खूबसूरत है। नायाब पेटिंग्स की बदौलत इनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। खबरी मीडिया के खास सेगमेंट ‘एक मुलाकात’ में आज हम क्षमा उर्मिला के हर उस अनछुए पहलुओं से आपको रूबरू करवाएंगे। खुद पढ़िए क्षमा की कहानी, क्षमा की जुबानी

1. क्षमा सबसे पहले खबरी मीडिया की तरफ से एनिमेटेड फिल्म बनाने के लिए आपको बधाई। किस सब्जेक्ट पर बनी है ये फिल्म ?

जवाब- ‘द प्यूपा एंड एंजलिना(The Pupa and Angelina) ये नाम है मेरी फिल्म का । ये शॉर्ट एनिमेशन फिल्म है, जिसे मैंने अपनी मां उर्मिला कुलश्रेष्ठ को समर्पित किया है।

‘द प्यूपा एंड एंजलिनाएक साढ़े 7 मिनट की छोटी सी शॉर्ट एनिमेटेड फिल्म है। इस फिल्म की कहानी कुछ इस तरह की है।

हर पैरेंट्स की यही चाहत होती है कि उनका बच्चा हर क्षेत्र में अव्वल रहे। किसी भी कीमत पर वो अपने बच्चे को पिछड़ता हुआ नहीं देख सकते। दूसरे बच्चों से आगे बढ़ाने की चाहत में वो अपने बच्चों पर बेवजह का दबाव डालना शुरू कर देते हैं। इनमें से कई बच्चे ऐसे होते हैं जो पैरेंट्स की झूठी आकांक्षाओं की वजह से अंदर ही अंदर घुटने लगते हैं। और जब तक पैरेंट्स के सामने सच्चाई आती है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। अपनी फिल्म में मैंने मासूम बच्चे के इसी मनोवैज्ञानिक दबाव का जिक्र किया है। और उसे एनिमेशन(Animation) के जरिए पैरेंट्स तक पहुंचाने की कोशिश की है।

मेरी इस फिल्म को बनाने और इसे मुकाम तक पहुंचाने में बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा(Yashpal Sharma) जी और उनकी धर्म पत्नी जो प्रतिभा सुमन जो कि BIFF की फाउंडर हैं उनका बड़ा योगदान है। इस फिल्म को बनाने में सौरभ गुप्ता जी ने भी बड़ा साथ दिया। साथ ही मैं मेरी दीदी गरिमा कुलश्रेष्ठ और जीजाजी अतुल कुलश्रेष्ठ को भी थैंक्स कहना चाहूंगी जिन्होंने मेरा हर वक्त साथ दिया।

इस फिल्म के लिए मुझे अंतर्राष्ट्रीय स्तर का BIFF ( बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का फाउंडर च्वाइस अवॉर्ड मिल चुका है। ये अवॉर्ड बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा जी और प्रतिभा सुमन जी ने दिया था।

मेरी ये एनीमेशन फिल्म मेरे यूट्यूब चैनल( The Pink flower) पर उपलब्ध है। आज अगर मैं आपके सामने हूं तो अपने मां की वजह से। मैं अपनी मां को अपना रोल मॉडल मानती हूं। इस फिल्म को बनाने के लिए मैंने खुद ऑनलाइन एनीमेशन भी सीखा।

2. क्षमा, एक ऐसा हादसा जिसने आपकी जिंदगी में अंधेरा ला दिया था। क्या था वो ?

जवाब-

सताती तो हैं आंधियां बुझाने से डरती है

                खुदा जैसी मां मेरी हिफाजत तो करती है”

बेहद दर्दनाक था वो मंजर जिसे याद करके आज भी मैं सिहर उठती हूं। साल 1998 की बात है। मैं उस वक्त 18 वर्ष की थी। छत से नीचे गिरने की वजह से मेरी रीढ़ की हड्डी टूट गई। 70 से ज्यादा ऑपरेशन(Operation) हो चुके हैं अभी तक। मैं करीब डेढ़ साल अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ती रही। शरीर की कई हड्डियां टूट जाने की वजह से डॉक्टर का मानना था कि मैं शायद ही अपने पैरों पर खड़ी हो पाउंगी। मैं बिस्तर से उठ भी नहीं पा रही थी। लेकिन मां ने मुझे हिम्मत नहीं हारने दी। मुझे ठीक करने के लिए आंसुओं को पीती रही और मेरे सामने चट्टान की तरह खड़ी रही।

3. कितने मुश्किल हालात थे उस वक्त। आपने खुद को कैसे संभाला ?

जवाब- मां हर वक्त मुझे जिंदगी जीने के लिए प्रेरणा देती रहीं। मेरा हौसला बढ़ाती रहीं। मुझे बिस्तर पर ही पेंट-ब्रश पकड़ाया और मैं लेटे-लेटे ही पेंटिंग्स बनाने लगी। मैंने अपने शब्दों को पेंटिग के जरिए कागजों पर उतारना शुरू कर दिया। और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

3 पेंटिग बनाने का ख्याल कैसे आया क्षमा, क्या पहले से आप पेंटिग करती थी

जवाब- बचपन से ही मुझे पेंटिंग का शौक था। कुछ ही वक्त में मैं कैनवास को सुंदर रंगों से भर देती थी। 10 साल की उम्र मे ही मेरी कला को पहचान मिल गई। भोपाल के जवाहर बाल भवन में मेरी चित्रों की एकल प्रदर्शनी लगाई गई। मैं इतना रोमांचित हो गई कि मैं आपको बता नहीं सकती।

4. पेंटिंग से जुड़ी ढेरों उपलब्धियां आपके नाम हैं। हम भी जानना चाहेंगे।

जवाब- मैंने हर तरह की पेंटिग की है। मैंने एक ऐसी पेंटिंग बनाई जिसमें भगवान गणेश की 1248 कलाकृतियां हैं। और इसमें 4215 रंगों का इस्तेमाल किया गया है। सबसे खास बात ये कि कोई भी गणेश जी की आकृति और रंग को दोबारा इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसके लिए मेरा नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Limca Book of Records) में भी दर्ज है। ये मेरे लिए सुखद पल था।

इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की आत्मकथा विंग्स ऑफ फायर (Wings Of Fire) पर लिखी अपनी ही कविता पर आधारित 41 चित्रों की वजह से मेरी अलग पहचान बन गई। डॉक्टर कलाम भोपाल आए। मैं बीमार थी, कलाम साहब मुझसे मिले और मेरी हौसलाअफजाई की।

5. आप एक चित्रकार होने के साथ कवयित्री भी हैं। कैसा महसूस करती हैं?

जवाब- पेंटिंग(Painting) के साथ मुझे कविताओं(Poems) का भी शौक है। मैं एक हजार से ज्यादा कविताएं और गीत लिख चुकी हूं। 2010 में मुझे मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान( CM Shivraj singh chauhan) जी की तरफ से वीमेन ऑफ द ईयर(Women Of The Year) अवॉर्ड मिल चुका है। मेरे बनाए कई पेंटिंग्स ऐसे हैं जिनके लिए मुझे नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। 100 से ज्यादा अवॉर्ड ने मेरे हौसले को आगे बढ़ने में काफी मदद की। दिल्ली में भारत सरकार की तरफ से पुरस्‍कृत किया जा चुका है।

6. अपनी लिखी रचना के दो-चार लाइनें सुनाइए

“रोशनी की तलाश में एक लड़की धूप बन गई

                       क्या शाम-सुबह-दोपहर,वो हर मौसम में ढल गई

क्या चांद,क्या सितारा वो रोशनी के हर शहर गई

                     खुशबू के घर पाने वो अंधेरों के भी घर गई।

कहा बारिश ने बादल से, एक लड़की धूप बन गई”

7. मां के लिए क्या कहेंगी आप, अब जब आपकी मां इस दुनिया में नहीं रहीं।

जवाब- मां ना होती तो शायद आज में जिंदा ना होती। मां ने मेडिकल साइंस(Medical Science) को झुठलाकर मुझे अपने पैरों पर खड़ा किया।  आज वो इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वो एंजल बनकर हमेशा मेरे दिल में, मेरे पास रहती हैं। मां के जाने के बाद मेरी दीदी गरिमा कुलश्रेष्ठ ही मेरी मां का फर्ज निभा रही हैं।

पंखुड़ियों से भी कोमल वो रंग होने चाहिए मां

                          जिनसे मैं आपकी तस्वीर बनाउं

  कही आपके अक्स को हल्की सी भी चुभन ना हो

क्षमा उर्मिला,खबरी मीडिया से बात करने के लिए आपका शुक्रिया और भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।

READ: KSHAMA URMILA, KHABRI MEDIA, PAINTER, POET, BHOPAL, AWARD, LIMCA BOOK OF RECORDS Latest hindi, News, News Update