Delhi-NCR Weather: देशभर के कई राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तर भारत में ठंड ने लोगों को कंपा रखा है। राजधानी दिल्ली में घना कोहरा (Fog) और भयंकर ठंड ने लोगों की परेशानी काफी बढ़ा दी है। दिल्ली में पड़ रही भयंकर ठंड को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि इससे जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग (IMD) दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के इलाकों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
ये भी पढ़ेंः सावधान! दिल्ली में ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी का ही कट गया 3 बार चालान
हालांकि नए अपडेट के मुताबिक बारिश एक दिन टल गई है। मौसम विभाग ने पहले आठ जनवरी को बारिश होने के आसार बताए थे, लेकिन अब 9 जनवरी को दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इससे दिल्ली एनसीआर में मौसम में बड़ा बदलाव आएगा। तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है जिससे लोगों को ठंड से राहम मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में जब तक बारिश नहीं होती तब तक ऐसी ही ठंड बनी रहेगी। स्थानीय मौसम कार्यालय की तरफ से जारी किए गए नए अपडेट के अनुसार, अब दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। दिल्ली एनसीआर के इलाकों में अगले छह दिनों तक न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के आसपास रह सकता है। दिल्ली में सोमवार से आसमान में बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है। हालांकि सुबह के वक्त मध्यम स्तर का कोहरा छाने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 8 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 9 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में जबकि 8 और 9 जनवरी को उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में छिटपुट रूप से हल्की बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर ओले पड़ने का भी अलर्ट जारी किया गया है। 8 से 9 जनवरी के दौरान महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर जबकि 8 और 9 जनवरी को गुजरात में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन (All India Weather Bulletin) में कहा गया है कि 8 और 9 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में जबकि 8 जनवरी को पश्चिमी मध्य प्रदेश में छिटपुट रूप से ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं 6 जनवरी को विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। 8 और 9 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। यही नहीं 8 से 10 जनवरी के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।