केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले..जानिए कितना बढ़ेगा वेतन..क्या-क्या और मिलेगा?

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी की खबर है। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद केंद्र सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। वित्तीय वर्ष 2024-25 की शुरूआत से पहले केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) का सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) बढ़ जाएगा। 2 महीने एरियर से मार्च महीने में सैलरी (Salary) के भगतान के साथ महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। जानिए कितना बढ़ेगा वेतन..क्या-क्या और मिलेगा?
ये भी पढ़ेः इनकम टैक्स का नया स्लैब हुआ जारी, जल्दी से पढ़िए कितनी सैलरी पर कितना टैक्स

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

आपको बता दें कि मार्च महीने में केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) के महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी मिलने की संभावना है। बता दें कि केंद्र सरकार (Central Government) महंगाई भत्ते और महंगाई दोनों में बढ़ोतरी करती है। आमतौर पर साल में 2 बार डीए को रिवाइज किया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र अगर होली से पहले डीए बढ़ाती है तो मार्च के अंत में मिलने वाली सैलरी में 2 महीने के एरियर का भी भुगतान किया जाता है।

महंगाई राहत बढ़कर 50 प्रतिशत होगी

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का कैलकुलेशन लेबर ब्यूरो (Calculation Labor Bureau) हर महीने जारी किए जाने वाले इंडस्ट्रियल लेबर के नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर की जाती है। कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए निर्धारित नियम के मुताबिक केंद्र इस पर फैसला लेती है। पिछली बार केंद्र ने डीए को अक्टूबर 2023 में रिवाइज किया था। इस बाद 4 प्रतिशत डीए बढ़ोतरी के बाद कुल महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाएगी।