KL Rahul ने इस बिल्डिंग में ये लग्जरी अपार्टमेंट लिया है।
KL Rahul: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) भले ही पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट के मैदान पर दूर हो लेकिन उन्होंने ने मुंबई एक आलीशान बंगला खरीदा है जिसकी कीमत करोड़ो में बताई जा रही है।
ये भी पढ़ेः चैंपियन का वड़ोदरा में हुआ ‘हार्दिक’ स्वागत, सड़को पर उमड़ा जन सैलाब
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
टी 20 विश्व कप से बाहर रहने वाले केएल राहुल और पत्नी आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने मुंबई में एक फ्लैट खरीदा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेटर के इस फ्लैट की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है। इस खरीद के साथ केएल राहुल और आथिया शेट्टी बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान के पड़ोसी बन गए। राहुल और आथिया शेट्टी ने मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में फ्लैट लिया है। यह इलाका बांद्रा (पश्चिम) उपनगर का हिस्सा है।
अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) ने संधू पैलेस बिल्डिंग में ये लग्जरी अपार्टमेंट लिया है। इस बिल्डिंग में कुल 18 फ्लोर हैं। इस बिल्डिंग को बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन BMC से पार्शियल ऑक्युपेशन सर्टिफिकेट मिला हुआ है। अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने इस अपार्टमेंट के लिए 1.20 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई।
पाली हिल इलाका मुंबई का बेहद पॉश इलाका है। आमिर खान सहित कई बॉलीवुड सितारे यहीं रहते हैं। तो अथिया शेट्टी और केएल राहुल अभिनेता आमिर खान के पड़ोसी बन गए हैं।
ये भी पढ़ेः हेड बनते ही गौतम को लगा बड़ा झटका, हार्दिक ने वनडे क्रिकेट खेलने से किया इंकार!
अथिया और केएल राहुल (KL Rahul) की नेटवर्थ की बात करें तो दोनों की नेटवर्थ 130 करोड़ रुपये है। उनके पास मुंबई में एक आलीशान घर है। इसके अलावा बेंगलुरु में उनका अपना आलीशान घर है। बेंगलुरु में उनके घर की कीमत करीब 65 लाख रुपये है। इसके साथ ही अथिया और राहुल के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है। इनमें लेम्बोर्गिनी हुराकन स्पाइडर और एस्टन मार्टिन डीबी11, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास शामिल हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, अब श्रीलंका दौरे से उनकी वापसी हो सकती है। केएल का नाम अपकमिंग टी-20 सीरीज के लिए कप्तानी के विकल्प के तौर पर भी देखा जा रहा है। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।