Kisan Andolan: Noida से दिल्ली जाने को आम मिल सकता है लंबा जाम, इन रास्तों का न करें प्रयोग
Kisan Andolan: नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि एक बार फिर से किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। किसानों के दिल्ली कूच (Delhi March) को लेकर पुलिस प्रशासन और सरकार अलर्ट मोड पर है। पंजाब के खनोरी बॉर्डर (Khanori Border) पर पिछले 10 महीने से डेरा डाले बैठे पंजाब के किसान संगठनों के दिल्ली कूच का आह्वान कर दिया है। इसके कारण दाता सिंह वाला सील बार्डर पर फोर्स फिर से अलर्ट मोड पर आ गई है। दाता सिंह वाला बॉर्डर (Data Singh Wala Border) पर हलचल काफी तेज हो गई है। फोर्स ने हालातों से निपटने के लिए अभ्यास किया और अपनी तैयारियों की समीक्षा की। पंजाब के किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए अपने तामझाम तथा रणनीति को अंतिम रूप दिया। फिलहाल दिल्ली कूच मे धैर्य और रणनीति से पार पाने की कोशिश में जिला प्रशासन जुटा हुआ है।
ये भी पढ़ेंः Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट से अच्छी खबर आ गई
आपको बता दें कि बाबा भीमराव अंबेडकर (Baba Bhimrao Ambedkar) के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर नोएडा सेक्टर-95 दलित प्रेरणा स्थल में शुक्रवार को कार्यक्रम होगा। इसके कारण ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने रूट का डायवर्जन किया है। इसमें दिल्ली होकर दूसरे स्थान जाने वाले वाहन नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे से जीरो प्वाइंट से परी चौक कासना सिरसा से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) का प्रयोग करके अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चरखा गोल चक्कर से गोशाला गोल चक्कर होकर अपने गंतव्य की तरफ जा सकेंगे। कालिंदी कुंज दिल्ली की तरफ से दिल्ली जाने वाली ट्रैफिक सेक्टर-37 अट्टापीर चौक, रजनीगंधा चौक, सेक्टर-15 गोल चक्कर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफ़र करने वाले मुसाफ़िर जल्दी से ख़बर पढ़िए
नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा (Noida) की तरफ से आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल पर ट्रैफिक दबाव होने की स्थिति में महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की ओर ट्रैफिक का डायवर्जन (Traffic Diversion) किया जाएगा। यह यातायात सेक्टर-37, रजनीगंधा चौक, सेक्टर-15 गोल चक्कर चौक से गंतव्य को जा सकेगा। नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर-1 पर ट्रैफिक दबाव होने की स्थिति में फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 की ओर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ट्रैफिक ज्यादा होने पर होगा यह काम
बता दें कि फिल्म सिटी फ्लाईओवर के पास ट्रैफिक ज्यादा होने पर सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से सेक्टर-15 गोल चक्कर की ओर यातायात डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात सेक्टर-15 गोल चक्कर चौक से रजनीगंधा चौक अट्टा पीर चौक सेक्टर-37 होकर गंतव्य को जा सकेगा।