कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप के 17 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली 6 बाद गेंदबाजी करते हुए दिखे जिसके बाद सोशल मीडिया पर कोहली की गेंदबाजी काफी वायरल हो रही है। मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश टीम की पारी के 9वें ओवर में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा जब स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का एंकल ट्विस्ट हुआ और वह दर्द से कराहते हुए जमीन पर गिर गए और पहली पारी से बाहर हो गए। लेकिन हार्दिक के बचे हुए 3 गेंद के लिए कप्तान रोहित ने विराट कोहली (Virat Kohli) से गेंदबाजी कराई। विराट कोहली ने भी अपने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भरोसा नहीं टूटने दिया और 3 गेंदों पर सिर्फ 2 रन ही खर्च किए।
ये भी पढ़ेंः विश्वकप में उलटफेर.. टीम इंडिया पर भी ख़तरा?
ये भी पढ़ेंः ICC वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा की लंबी छलांग
विराट कोहली ने इससे पहले 15 अगस्त 2017 को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ कोलंबो में खेले गए वनडे मैच में गेंदबाजी की थी। वही बात अगर विश्वकप की करें तो कोहली ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में गेंदबाजी की थी। इसके अलावा 2011 में ऑस्ट्रेलिया के क्वाटर फाइनल और श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में हुए फाइनल मैच में भी कोहली ने गेंदबाजी की थी।
वनडे में 13हजार से ज्यादा रन और 47 शतक लगा चुके किंग कोहली ने वनडे में अभी तक करीब 107 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमे उन्होंने ने विकेट भी लिए हैं। विश्वकप में भी क्रिकेट फैन विराट से बैटिंग के साथ साथ गेंदबाजी में विकेट लेते हुए देखना चाहते है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi