कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
IPL 2024 की नीलामी में शाहरुख खान ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को विश्व क्रिकेट का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया है।कोलकाता नाईट राइडर्स ने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा है जो अभी तक के आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली है।
स्टार्क ने अपनी बोली से कुछ ही घण्टे पहले 20 करोड़ 50 लाख में बिके पैट कमिंस के रिकॉर्ड को तुरंत तोड़ दिया और सबसे महंगे खिलाड़ी अब बन गए है। बता दें कि इससे पहले साल 2023 में कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था।
मिचेल स्टार्क ने आखिरी बार आईपीएल में भाग 2015 में लिया था। उन्होंने आईपीएल में अब तक 27 मैच में 34 विकेट झटके हैं और अब एक बार फिर 8 साल बाद स्टार्क अपनी गेंदबाजी से आईपीएल में तहलका मचाते हुए दिखेंगे।
आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दुबई में हो रही है। इस नीलामी में सभी 10 टीमों के पास कुल 262.95 करोड़ रुपये थे और इस पर्स से अधिकतम 77 खिलाड़ी खरीदे जा सकते थे। अब तक मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं।
आईपीएल 2024 के इस ऑक्शन में कई बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे है. जहां कई खिलाड़ी अच्छे पैसों में ख़रीदे गए तो वहीं कई बड़े नाम को किसी टीम ने नहीं पूछा. ट्रेविस हेड को आईपीएल 2024 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा। तो वही न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल को चैनई ने 14 करोड़,हर्षल पटेल को पंजाब ने 11.75 करोड़ ,गेराल्ड कोएत्ज़ी को मुंबई ने 5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। वहीं रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 1.80 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया।