बारिश में दिनों में नोएडा- ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अलग-अलग सोसायटी में सांप मिलने की ख़बरें लगातार आ रही है। बड़ी ख़बर नोएडा के सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी(Supertech Capetown) से आ रही है। यहां एक बार फिर बुधवार की रात सांप सोसाइटी (King Cobra In Apartment) के ही एक टॉवर में नजर आया. डराने वाली बात यह है कि ये कोई मामूली सांप नहीं बल्कि किंग कोबरा था.
गलीन्यूज़ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यह बेहद जहरीला और काले रंग का कोबरा था. सामान्य तौर पर इसे इंडियन कोबरा भी कहा जाता है. यह कोबरा बेहद खतरनाक प्रजाति का माना जाता है. कहते हैं कि अगर यह काट ले तो बड़ी मुश्किल से जान बच पाती है.
केपटाउन सोसाइटी में कहां आया कोबरा
जानकारी के मुताबिक खतरनाक प्रजाति का यह कोबरा सोसाइटी के ही सीएम-4 टॉवर के बेसमेंट गैलरी में मिला. बुधवार की रात करीब साढ़े आठ-नौ बजे जब आम तौर पर लोग ऑफिस से आते हैं उसी वक्त यह कोबरा बेसमेंट गैलरी में लिफ्ट के पास चहलकदमी करता हुआ नजर आया. लोगों की नजर पड़ते ही आनन-फानन में में इसकी जानकारी नाइट गार्ड मनोज को दी गई. मनोज ने कड़ी मशक्कत के साथ कोबरा पर काबू पाया और उसे दूर भगाया. गनीमत रही कि सांप ने किसी को नुक़सान नहीं पहुंचाया।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi