नोएडा एक्सटेंशन में डॉग अटैक रूकने का नाम नहीं ले रहा है। खबर नोएडा एक्सटेंशन में मौजूद ला रेजिडेंशिया सोसायटी से है जहां सोसाइटी के फ्लैट नम्बर-1302 में रहने वाले राहुल प्रियदर्शी के बेटे को कुत्ते ने बुरी तरह काट लिया। परिजनों का आरोप है कि डॉग अटैक के बाद बच्चा बुरी तरह से डरा हुआ है।
हालांकि एहतियातन बच्चे को वैक्सीन लगवा दी गई है, लेकिन कुत्ते के हमले में बच्चे के हाथ पर हमले से गहरे घाव हो गए हैं। वहीं पिता का आरोप है कि डर के मारे बच्चा घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है।
परिवार का ये भी है आरोप है कि बच्चा इतना सहम गया है कि वो कल से कुछ नहीं बोल रहा है। कमरे के बाहर भी नहीं आ रहा है। न कुछ खा पा रहा है। उसका हाथ इतना ज्यादा फूल गया है कि वो उठा भी नहीं पा रहा है। बार-बार रो रहा है। पैरेंट्स ने अथॉरिटी से कुत्ते पालने के मामले में अब कठोर नियम बनाने की अपील की है। साथ ही आरोपी डॉग मालिक पर कड़ी कार्रवाई की भी बात कही है। वहीं मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
नोएडा में पालतू कुत्तों के लगातार बढ़ते आतंक को लेकर नई डॉग पॉलिसी (Dog policy in noida) को मंजूरी दी गई है। पिछले दिनों शहर में कुत्ते के काटने से 8 महीने की एक बच्ची की मौत हो गई थी। डॉग पॉलिसी आने के बाद अब पालतू जानवर रखने के लिए नोएडा अथॉरिटी में रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति को पालतू कुत्ता काटता है तो इलाज का खर्चा और उसके मालिक से 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।
read: Dog policy in Noida, rahul priydarshi, Noida extension, dog attack, la residencia