Punjab By-Elections में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनावी रैलियों को संबोधित किया।
Punjab By-Elections: पंजाब में 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-Elections) को लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने होशियारपुर के चब्बेवाल और गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में चुनावी रैलियों (Election Rallies) को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को रिश्वत देकर नौकरी मिलती थी, हमारी सरकार ने ढाई साल में ही 45 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी (Government Jobs) दी है और उन्हें इसके लिए लिए एक पैसा तक नहीं देना पड़ा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: CM Mann ने विपक्ष पर किया कटाक्ष, बोले- भ्रम में न रहे..
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि ढाई साल में लोगों के बिजली बिल माफ किए गए मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई और 45 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई।
बिना पैसे के मिल रही नौकरियां: अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि हमने मुफ्त इलाज मुहैया करवाने का वादा किया था और इसके लिए राज्य में आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं और इनकी संख्या और बढ़ाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि पहले लोगों को रिश्वत देकर नौकरी मिलती थी, हमारी सरकार ने ढाई साल में ही 45 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी है और उन्हें इसके लिए लिए एक पैसा तक नहीं देना पड़ा।
इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा चब्बेवाल से पार्टी के प्रत्याशी डॉ. इशांक चब्बेवाल (Dr. Ishank Chabbewal) और डेरा बाबा नानक से प्रत्याशी गुरदीप सिंह रंधावा के अलावा कैबिनेट मंत्री व विधायक मौजूद रहें।
ये भी पढ़ेः Punjab: केजरीवाल ने CM Mann के काम को सराहा, कही ये अहम बात…
चब्बेवाल की रैली में कही ये बात
चब्बेवाल में रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने डॉ. इशांक (Dr. Ishank) के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र वासी उनको भी भारी बहुमत से जिताएं और आपके सब काम करवाने की ज़िम्मेदारी मेरी है। इसी तरह डेरा बाबा नानक में उन्होंने कहा कि यह चुनाव ईमानदार रंधावा और भ्रष्ट रंधावा के बीच है। वह आपके लिए काम करेंगे और आपके मुद्दों का समाधान करेंगे।