केजरीवाल का बड़ा ऐलान..जहां बनेगी सरकार..शुरू होगा ये काम

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

Delhi News: राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से जिस भी राज्य में आप की सरकार बनेगी, वहां बुजुर्गों(Elderly People) के लिए तीर्थयात्रा योजना (Pilgrimage Planning) की शुरुआत की जाएगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिल्ली में एयर ट्रेन..चंद सेकेंड में तय होगा घंटों का सफ़र

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः दिल्ली में होने वाला है जल संकट..जानिए क्या है मामला?
आपको बता दें कि दिल्ली के बुजुर्गों के लेकर 83वीं ट्रेन द्वारकाधीश (Dwarkadhish) रवाना होने के अवसर पर त्यागराज स्टेडियम में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में केजरीवाल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी पार्टियों के पास अरबों रुपये हैं तो हमारे पास लोगों का आशीर्वाद है। इसी आशीर्वाद से हम उन पार्टियों को हराते हैं और जनता का यही आशीर्वाद और सहयोग उन सभी पार्टियों से हमने बड़ी ताकत है।

780 तीर्थयात्रियों को लेकर गई ट्रेन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली के बुजुर्गों को लेकर ट्रेन लगभग हर सप्ताह तीर्थयात्रा पर जा रही है। शनिवार को ट्रेन 780 तीर्थयात्रियों को लेकर तीर्थ पर गई। इससे पहले अभी तक लगभग 80 हजार लोग अभी तक तीर्थयात्रा करके आ चुके हैं।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि – मेरी कोशिश रहती है कि जब भी कोई ट्रेन हमारे बुजुर्गों को लेकर तीर्थ यात्रा पर जाए तो उनको विदा करने के लिए उनसे मिलने जरूरत आऊं, इसलिए आज भी मैं आप लोगों से मिलने के लिए चला आया। अक्सर तीर्थयात्रा में महिलाएं (Women) ज्यादा होती हैं। इसका एक कारण यह भी है कि हमारे समाज में आदमी काम के सिलसिले में घूम आते हैं, लेकिन महिलाओं को मौका नहीं मिलता है। उनकी पूरी जिंदगी परिवार के साथ में गुजर जाती है।

इस योजना से महिलाओं को तीर्थयात्रा (Pilgrimage) पर जाने का मौका मिल जाता है और जब मोहल्ले की कई सारी महिलाएं इकट्ठी हो जाती हैं तो यात्रा (Travel) में उनका मन भी लग जाता है। आप सबकी यात्रा भजन कीर्तन कीर्तन करते हुए बीत जाएगा। आपको यह यात्रा पूरी जिंदगी याद रहेगी।

ट्रेन में डॉक्टर भी होंगे

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कि थोड़ी ठंड है। इसलिए सभी लोग अपना ख्याल भी रखें। ट्रेन में डॉक्टर (Doctor) का भी इंतजाम है। पूरी कोशिश की है कि रास्ते में किसी भी तरह की किसी को असुविधा न हो। इसके बाद भी कुछ कमी रह जाए तो मैं पहले से ही उसके लिए माफी चाहता हूं।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi