KBC-17: पॉपुलर क्विज शो KBC अपने 17वें सीज़न के साथ दर्शकों का दिल जीत रहा है।
KBC-17: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) अपने 17वें सीज़न के साथ दर्शकों का दिल जीत रहा है। 11 अगस्त से शुरू हुए इस सीजन में पहले ही हफ्ते में शो में कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिले। वहीं, अब शो के सीजन का पहला करोड़पति मिल चुका है। उत्तराखंड के आदित्य कुमार (Aditya Kumar) इस सीज़न में 1 करोड़ रुपये जीतने वाले पहले प्रतियोगी बन गए हैं और अब वह 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल का प्रयास करने जा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…

आदित्य ने रचा इतिहास, बने पहले करोड़पति
केबीसी सीजन 17 में आदित्य कुमार (Aditya Kumar) ने अपने ज्ञान और आत्मविश्वास से 1 करोड़ रुपये जीतकर नया इतिहास रच दिया है। शो के आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर और सोनी टीवी ने इस खास पल का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया कि आदित्य 1 करोड़ रुपये का सवाल सही तरीके से हल कर लेते हैं। वह अब 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट प्रश्न का सामना करने के लिए तैयार हैं। लेकिन, उन्होंने यह पुरस्कार जीता या नहीं, इसका खुलासा शो के आगामी एपिसोड में ही होगा।
ये भी पढ़ेंः Elvish Yadav: एल्विश यादव की जान का दुश्मन कौन, घर पर हुई 24 राउंड फायरिंग
मजेदार किस्सा सुनाकर हंसाए अमिताभ को
हॉटसीट पर बैठे आदित्य (Aditya) ने न केवल अपने ज्ञान से बल्कि अपने ह्यूमर से भी सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने अमिताभ बच्चन |(Amitabh Bachchan) को एक मजेदार किस्सा सुनाया कि कैसे उन्होंने एक बार अपने कॉलेज के दोस्तों से मजाक में कहा था कि उन्हें KBC में चुन लिया गया है। इसके बाद दोस्तों ने नकली शूट की तैयारी भी शुरू कर दी थी। लेकिन इस बार जब वाकई में कॉल आया, तो उनके दोस्तों को विश्वास ही नहीं हुआ जब तक उन्होंने आधिकारिक मैसेज नहीं दिखाया।

क्या बन पाएंगे 7 करोड़ के विजेता?
1 करोड़ रुपये जीतने के बाद अधिकांश प्रतियोगी वहीं रुक जाते हैं, लेकिन आदित्य (Aditya) ने जोखिम उठाने का फैसला किया और 7 करोड़ रुपये के सवाल का प्रयास किया। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आदित्य यह बड़ी रकम जीतकर इतिहास रचते हैं या नहीं।
उनका यह साहसी कदम दर्शकों के लिए उत्सुकता का विषय बन गया है। केबीसी का यह एपिसोड दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है।
ये भी पढ़ेंः Google: गूगल का नया AI टूल, सस्ती हवाई टिकट ऐसे होगी बुक
अब तक का सबसे चर्चित एपिसोड
बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) टीवी के सबसे लोकप्रिय शो में से एक है, जो अपनी शुरुआत से ही दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। 17वां सीजन सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी और सोनी लिव पर प्रसारित हो रहा है। शो में नए लाइफलाइन्स, रोमांचक सवाल और प्रेरक कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन जारी है। आदित्य कुमार की कहानी और उनके 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब जानने के लिए दर्शक बेसब्री से अगले एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं।