Karni Sena: यूपी के आगरा जिले में क्षत्रिय करणी सेना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
Karni Sena: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में क्षत्रिय करणी सेना (Kshatriya Karni Sena) द्वारा राणा सांगा की जयंती (Rana Sanga Birth Anniversary) के अवसर पर ‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में करणी सेना (Karni Sena) के कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ता हाथों में तलवार लेकर सड़कों पर उतरे और समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ने से स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस (Police) को काफी मशक्कत करनी पड़ी। देखिए पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ेंः UP News: योगी सरकार ने दिए निर्देश- खुले में न रहे गेहूं, गोदाम में रखा जाए सुरक्षित
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
करणी सेना ने लहराई तलवारें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगरा में करणी सेना (Karni Sena) के समर्थक बड़ी संख्या में रैली निकाल रहे हैं। करणी सेना ने हवा में तलवारें लहराते हुए विरोध जताया है। ऐसे में सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसके साथ समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के घर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

यह आयोजन आगरा (Agra) के कुबेरपुर मैदान में किया गया, जहां उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि राजस्थान, हरियाणा और गुजरात से भी करणी सेना के कार्यकर्ता पहुंचे हैं। आयोजनकर्ताओं ने दावा किया कि रैली में लगभग 3 लाख लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस भी इस रैली को लेकर पहले से अलर्ट पर थी।
रामजीलाल सुमन के घर की ओर कूच की आशंका
करणी सेना (Karni Sena) के कार्यकर्ता सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास की ओर कूच करने की तैयारी में हैं। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर भर में 500 से अधिक स्थानों पर बैरिकेडिंग कर दी है। कई सड़कों पर पत्थर के भारी बोल्डर रखे गए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 10 हजार PAC और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।
रामजीलाल सुमन इस वक्त अपने आवास पर मौजूद हैं, जिसे छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एक किलोमीटर के दायरे में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। वहां 1000 से अधिक पुलिस जवान तैनात हैं और मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं। सपा सांसद ने निजी सुरक्षा के लिए 10 बाउंसर भी लगा रखे हैं।
क्या है विवाद की जड़?
सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर एक बयान दिया था, जो करणी सेना को नागवार गुजरा। उन्होंने कहा था- ‘बीजेपी वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था।
मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी।’
इस बयान को लेकर करणी सेना (Karni Sena) भड़क गई और 26 मार्च को करणी सैनिकों ने सांसद के आवास पर हमला कर दिया था।
ये भी पढ़ेंः Lucknow: योगी सरकार का सपना होने लगा साकार, दवाओं के निर्माण की ओर अग्रसर हुआ उत्तर प्रदेश
करणी सेना ने रखीं 5 मांगें
- राणा सांगा का अपमान करने वाले सांसद रामजीलाल सुमन की संसद सदस्यता रद्द की जाए।
- सुमन के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए।
- करणी सेना पर हमले करने वालों पर केस दर्ज हो।
- करणी सैनिकों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं।
- राणा सांगा का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान सुनिश्चित किया जाए।

