Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र दिल्ली-मेरठ मार्ग पर यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर सामने आई है।
Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र दिल्ली-मेरठ मार्ग (Delhi-Meerut Route) पर यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस मार्ग को अस्थायी रूप से वन-वे कर दिया है, जिसके कारण राजचौपले से गोविंदपुरी (Rajchaupalle to Govindpuri) तक भयंकर जाम लग गया। दोपहर 12 बजे से मेरठ की ओर जाने वाली सड़क को वन-वे किया गया, जबकि गाजियाबाद की ओर जाने वाला रास्ता वाहनों के लिए बंद कर दिया गया। इसकी जानकारी न होने के कारण वाहन आमने-सामने आ गए और जाम ने विकराल रूप ले लिया। पढ़िए पूरी खबर…

वाहनों की लंबी कतारें
राजचौपले से गोविंदपुरी तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में स्कूल बसें, एंबुलेंस और पुलिस के वाहन भी फंस गए। यातायात पुलिस ने व्यवस्था बनाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति उनके नियंत्रण से बाहर रही।
ये भी पढ़ेंः Interesting News: 9 घंटे सिर्फ सोने वाली नौकरी और जीत का इनाम 9 लाख रुपये
जेसीबी से खुलवाया कट
पुलिस (Police) ने जेसीबी की मदद से राजचौपला कट खुलवाया और बिसोखर यू-टर्न से वाहनों को दूसरी सड़क पर डायवर्ट किया। इस प्रयास से कुछ राहत मिली, लेकिन वाहनों की लंबी कतार के कारण शाम तक पुलिस जाम को पूरी तरह नियंत्रित करने में जुटी रही।
कांवड़ यात्रा और बढ़ती भीड़ का असर
पिछले एक सप्ताह में कांवड़ियों (Kanwariyas) की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस दौरान तीन बार कांवड़ियों द्वारा हंगामे की घटनाएं भी सामने आई हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने गाजियाबाद की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर मेरठ की ओर जाने वाली सड़क को वन-वे किया। कादरबाद चेक प्वाइंट से वाहनों को डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया।
ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा अथॉरिटी की प्लॉट स्कीम, कीमत आवेदन की आख़िरी तारीख जान लीजिए
एडवाइजरी का पालन करें
एसीपी मोदीनागर (ACP Modi Nagar) ने कहा कि कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया। उन्होंने कहा कि शुरू में यातायात व्यवस्था थोड़ी बिगड़ी, लेकिन जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यातायात पुलिस की एडवाइजरी का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके।

