Kanpur

Kanpur: Sabarmati Express के 22 डिब्बे पटरी से उतरे..हादसा या साजिश!

Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

यूपी के Kanpur में आज सुबह रेल हादसा हो गया।

Kanpur: यूपी के कानपुर में आज सुबह रेल हादसा (Railway Accident) हो गया। यहां ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। कुछ यात्री घायल हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसा देर रात 2.35 बजे कानपुर शहर से 11 किमी दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुआ।
ये भी पढ़ेः Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर CM योगी का UP की बहनों को बड़ा तोहफा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- ट्रेन का इंजन पटरी पर रखी किसी भारी चीज से टकराया। इंजन पर टकराने के निशान हैं। सबूत सुरक्षित रखे गए हैं। IB और UP पुलिस जांच कर रही है। नॉर्दन सेंट्रल रेलवे के GM उपेंद्र चंद्र जोशी ने कहा- यह तय है कि हादसा इंजन के किसी चीज से टकराने की वजह से हुआ है। मौके पर कोई चीज नहीं मिली है। वहीं, UP के DGP प्रशांत कुमार ने कहा- दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड 70 से 80 के बीच थी। एक पहिया उतरते ही प्रेशर कम हुआ। ड्राइवर ने वक्त रहते इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया।

कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों से पूछताछ की। पटरी के टुकड़े को भी देखा। आशंका जताई जा रही है कि इसी टुकड़े को पटरी पर रखा गया था, जिस वजह से ट्रेन डिरेल हुई। रेल अफसरों ने बताया- हादसे से पटरियां उखड़ गईं। लोहे की क्लिप उखड़कर दूर जा गिरी।

रेलवे की तरफ से जारी हेल्पलाइन नंबर

अफसरों ने बताया- हादसे से 1 घंटे 20 मिनट पहले पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रैक से गुजरी थी, तब तक ट्रैक सुरक्षित था। 16 ट्रेनों को रद्द किया गया है। 10 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। 24 घंटे में ट्रैक को क्लियर कर देंगे।

यात्रियों को बस से कानपुर भेजा गया

सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी मैं बताया कि दुर्घटना राहत ट्रेन के साथ ही मेडिकल यान को भी रवाना कर दिया गया है। साबरमती ट्रेन के बेपटरी होने के मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। घटनास्थल को प्रयागराज मंडल के डीआरएम भी रवाना हो गए हैं। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल तथा नियंत्रण कार्यालय में मौजूद है। दुर्घटना राहत गाड़ी भी प्रस्थान कर चुकी है।

Pic Social Media

इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल

(1) 01823/01824 (वी झांसी-लखनऊ) JCO 17.08.24

(2) 11109 (वी झांसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24

(3) 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24

(4) 01814/01813 (कानपुर-वी झांसी) JCO 17.08.24

(5) 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24

(6) 01889/01890 (ग्वालियर-भिंड) JCO 17.08.24

इन ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तन

(1) 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झांसी) JCO 16.08.24 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी- इटावा- भिंड- ग्वालियर-वी झांसी।

(2) 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी- इटावा- भिंड- ग्वालियर- वी झांसी।

(3) 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झांसी।

ट्रेन हादसे को लेकर फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। फोरेंसिक अधिकारी का कहना है कि किसी चीज को जाम करने के लिए बोल्ट से कसा गया होगा। टीम ने कैमरे के साथ मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं।