Kangna Ranaut: कंगना रनौत को CISF कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का बयान सामने आया है। आपको बता दें कि हरियाणा सीएम नायब सैनी (CM Naib Singh Saini) और पूर्व सीएम मनोहर लाल इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम नायब सैनी (CM Naib Singh Saini) ने कहा कि मामले की जांच हो रही है, जो भी दोषी हैं उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, सीआईएसएफ महिला जवान को निलंबित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Haryana में किसानों-मजदूरों को CM नायब सिंह सैनी का बड़ा तोहफ़ा
सीएम नायब ने दी प्रतिक्रिया
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तलाशी के समय CISF कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि उसकी जांच चल रही है और जांच में जो भी दोषी है, उस पर एक्शन लिया जाएगा। इस प्रकार की घटना को अगर सुरक्षा में लगे हुए व्यक्ति ही अंजाम देते हैं, यह कहीं से सही नहीं है। जो भी हुआ वह गलत हुआ।
ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार में बढ़ सकता है डॉ. महेश शर्मा का कद..बन सकते हैं मंत्री!
पूर्व सीएम ने ये कहा
कंगना रनौत को CISF कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने की घटना को लेकर हरियाणा के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता मनोहर लाल ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, क्योंकि सुरक्षा कर्मियों का काम सुरक्षा करना होता है, इन्हें अपना काम करना चाहिए था। जन भावनाओं के विषय से उनका सरोकार नहीं होना चाहिए था।
आपको बता दें कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान द्वारा एक्ट्रेस कंगना रनौत को थप्पड़ मारा गया। एयरपोर्ट लाउंज में सिक्योरिटी चेक के दौरान कंगना और सीआईएसएफ के बीच काफी बहस हो गई। यह बहस कंगना की ओर से किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयानों को लेकर हुई। सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर कंगना के बयानों से काफी नाराज थीं, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।