फिल्म सिटी में बवंडर..क्योंकि आ गए हैं शकील अनवर

TV
Spread the love

न्यूज़18 इंडिया में यूपी/उत्तराखंड टीम का अहम हिस्सा रहे शकील अनवर ने एबीपी गंगा के साथ नई पारी की शुरुआत की है। शकील 7 सालों से न्यूज़18 हैदराबाद का हिस्सा थे। जिसमें यूपी/उत्तराखंड के साथ एमपी/छत्तीसगढ़ चैनल को नई बुलंदी तक ले जाने में शकील का अहम रोल रहा। इसके पहले शकील इंडिया न्यूज़ में सीनियर प्रोड्यूसर काम कर चुके हैं।

राजस्थान पत्रिका से करियर की शुरुआत करने वाली शकील अनवर 2008 में नेशनल चैनल CNEB न्यूज़ से जुड़ गए। यहां शकील स्पेशल प्रोग्रामिंग टीम का हिस्सा थे। 4 सालों तक यहां रहने के बाद 2016 में शकील न्यूज़24 का हिस्सा बने। इसके बाद इंडिया न्यूज़ शकील अनवर का नया ठिकाना बना। हालांकि शकील ज्यादा दिनों तक इंडिया न्यूज़ के साथ नहीं रह पाए और न्यूज़18 हैदराबाद का रुख कर लिया।

शकील अनवर बेहतरीन स्क्रिप्टिंग के साथ शानदार वॉयस ओवर के लिए जाने जाते हैं। शकील ने बतौर रिपोर्टर कुंभ कवर करने के साथ कई पॉलिटिकल इवेंट भी कवर किए।

खबरीमीडिया की तरफ शकील अनवर को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।  

READ :  Shakil Anwar, Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism