पत्रकार अश्विन मिश्र ने नोएडा सेक्टर 63 स्थित न्यूज चैनल हिन्दी ख़बर(Hindi Khabar) से अपनी नई पारी का आगाज़ किया है। अश्विन बतौर Associate Producer चैनल से जुड़े हैं। ‘हिन्दी ख़बर’ से पहले अश्विन मिश्र गोवा बेस्ड हिंदी न्यूज चैनल के स्टार्टअप का हिस्सा थे जहां उन्हें Anchor/ Multimedia Producer की जिम्मेदारी दी गई थी।
ये भी पढ़ें: शमशेर सिंह..10 सवाल..10 जवाब में ‘इंडिया डेली’ की पूरी क्रोनोलॉजी
2016 में मीडिया करियर की शुरुआत करने वाले अश्विन को प्रिंट,टीवी और डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव रहा है। अश्विन राजनीति, समसामयिक मुद्दे, क्रिकेट और से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग करते रहे हैं। अश्विन ने यूपी,झारखण्ड,दिल्ली,हरियाणा और मध्य प्रदेश में ग्राउंड रिपोर्टिंग भी की है। कुछ समय तक अश्विन POLITICAL WIZARDS CONSULTING नाम की PR कंपनी में बतौर Chief Media Strategist जुड़े थे।
ये भी पढ़ें: मशहूर एंकर चित्रा त्रिपाठी की टीवी पत्रकारिता
मूल रूप से अमेठी (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले अश्विन मिश्र ने ‘स्वंत्रता स्वरूप‘ मैगजीन से पत्रकारिता की शुरुआत की थी। पूर्व में वह ‘भारत लाइव 24‘, पत्रिका, जी न्यूज, ‘न्यूज18 इंडिया‘, ‘दैनिक भास्कर‘ और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
अश्विन मिश्र ने नोएडा के ‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने प्रयागराज के ‘यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी से मास्टर्स इन सोशल वर्क (MSW) भी किया है।
ख़बरीमीडिया की तरफ से अश्विन मिश्र को नई पारी के लिए बहुत-बहुत बधाई।