Jammu Kashmir Election

JK Election: Mahbooba Mufti के करीबी सोहेल बुखारी ने PDP छोड़ी

चुनाव 2024 जम्मू कश्मीर राजनीति
Spread the love

PDP के प्रमुख प्रवक्ता सोहेल बुखारी ने पार्टी को छोड़ दिया है।

JK Election: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की घोषणा हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 24 सीटों पर 18 सितंबर, दूसरे चरण में 26 सीटों पर 25 सितंबर और तीसरे चरण में 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती बीजेपी ने साथ मिलकर सरकार बनाई फिर PDP से हाथ खींच लिये। PDP के प्रमुख प्रवक्ता सोहेल बुखारी ने पार्टी को छोड़ दिया है।
ये भी पढ़ेः हरियाणा-जम्मू-कश्मीर में चुनावी ऐलान के बाद हरकत में Congress..देर रात कई बड़े बदलाव

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने 8 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की सूची जारी की। बिजबिहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इल्तिजा मुफ्ती विधानसभा चुनाव से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करेंगी। लोकसभा चुनाव में मां के लिए प्रचार में उतरने के साथ ही उनके चुनावी अखाड़े में उतरने की चर्चाएं तेज हो गई थीं।

पार्टी ने इल्तिजा को बनाया बिजबिहाड़ा का प्रभारी

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को इन प्रभारियों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक बुलाई थी। बैठक में चुनाव आयोग की 3 चरणों में चुनाव करवाने की घोषणा का स्वागत किया गया। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और नौकरशाही में बड़े पैमाने पर किए गए फेरबदल की आलोचना करते हुए चुनाव की निष्पक्षता के बारे में चिंता जताई गई।

इल्तिजा ने चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से होने चाहिए। बैठक के बाद पीडीपी पार्टी प्रवक्ता ने आठ प्रभारियों की सूची जारी की। इसके साथ ही राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज हो गई है कि इन प्रभारियों को ही अंतिम मौके पर पार्टी प्रत्याशी घोषित करेगी। सामान्य तौर पर मान्यता है कि जिन लोगों को हलकों का प्रभारी बनाया जाता है वही उस क्षेत्र से प्रत्याशी होते हैं।

इन्हें बनाया गया है प्रभारी

  • अब्दुल रहमान वीरी – अनंतनाग पूर्व
  • सरताज अहमद मदानी – देवसर
  • डॉ. महबूब बेग – अनंतनाग
  • जीएन लोन हंजूरा – चरार-ए-शरीफ
  • इल्तिजा मुफ्ती – बिजबिहाड़ा
  • जीएच मोहिउद्दीन वानी – वाची
  • वाहिद-उर-रहमान पर्रा – पुलवामा
  • रफीक अहमद नाइक – त्राल