झारखंड: नए साल के पहले दिन दर्दनाक हादसा, पार्टी कर लौट रहे 6 दोस्तों की मौत

Trending
Spread the love

Jharkhand: नए साल के पहले दिन झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां पार्टी कर लौट रहे 6 दोस्तों की सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई है। घटना के बाद सभी के परिवार में मातम छा गया है और नए साल के पहले दिन ही हुई इस दर्दनाक घटना से हर कोई हैरान है।
ये भी पढ़ेंः UP में Noida की तरह सजेगा एक और जिला..ये रही डिटेल

Pic Social Media

यह दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे बिस्टुपुर पुलिस थाना क्षेत्र में सर्किट हाउस चौराहे के पास हुई। जमशेदपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने मीडिया को बताया, ‘‘कार में पांच लोगों के बैठने की क्षमता थी लेकिन इसमें आठ लोग यात्रा कर रहे थे। कार पहले डिवाइडर और फिर सड़क किनारे लगे खंभे से टकराई।’’ उन्होंने आगे कहा कि हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन को अस्पताल ले जाया गया। जहां एक और शख्स ने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि बाकी दो घायलों का इलाज चल रहा है। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। फिलहाल आगे की कार्रवाई चल रही है।

पुलिस की मानें तो उनको इस भीषण हादसे की जानकारी 8 बजे मिली। सूचना मिलते ही उनका दल मौके पर पहुंच गया। बिष्टुपुर के सर्किट हाउस इलाके में हुई इस घटना स्थल पर पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हादसे में कार ही हालत बहुत खराब हो गई है।

मृतकों के नाम शुभम कुमार, मोनू मेहतो, छोटू यादव, सूरज कुमार और हेमंत कुमार बताए जा रहे हैं. इनके अलावा दो शख्स गंभीर रूप से घायल भी हैं। पुलिस ने बताया फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे को लेकर जांच भी शुरू कर दी गई है।

पुलिस की माने तो शुरुआती जांच में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक सभी दोस्त नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे थे। इस दौरान ये लोग मरीन ड्राइव की तरफ जा रहे थे, इस बीच उनकी कार अनियंत्रित हो गई और उनकी कार तेज रफ्तार के साथ एक डिजाइडर से जा टकराई।