मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया।
Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह (Dargah) पर पहुंचकर चादरपोशी की। इस दौरान उन्होंने परंपरा का निर्वहन करते हुए राज्यवासियों के लिए सुख, समृद्धि, अमन-चैन, प्रगति और खुशहाली की दुआएं मांगीं।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: झारखंड का वो जिला जहां चॉकबोर्ड की जगह चैटबॉट होगी पढ़ाई
चादरपोशी की रस्म अदा, झारखंड के लिए मांगी दुआ
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने दरगाह पर चादरपोशी की रस्म अदा की और मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हम उर्स के पावन अवसर पर हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह (Hazrat Qutubuddin Risaldar Shah Baba in Doranda) पर चादरपोशी के लिए पहुंचे हैं।’ उन्होंने रिसालदार शाह बाबा से समस्त झारखंडवासियों की खुशहाली और प्रगति के लिए प्रार्थना की। सीएम ने इस अवसर पर एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: खूंटी में 3.50 करोड़ की लागत से बनेगा बार भवन, CM हेमंत सोरेन करेंगे शिलान्यास
इस मौके पर झारखंड (Jharkhand) राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने भी दरगाह पर हाजिरी दी। उनके साथ झामुमो के केंद्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य, झामुमो के रांची जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम और दरगाह समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर उर्स के इस पवित्र अवसर पर अपनी श्रद्धा अर्पित की।