झामुमो नेताओं ने सौंपा चेक, परिजनों ने जताया आभार
Jharkhand News: झारखंड सरकार लगातार जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आगे आ रही है। इसी कड़ी में सोमवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के दो गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister’s Relief Fund) से आर्थिक सहायता प्रदान की गई। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल और युवा जिलाध्यक्ष राजेश हांसदा ने स्वयं लाभुकों को सहायता राशि के रूप में 40 हजार रुपये का चेक सौंपा। यह सहायता केवट टोला की नैना कुमारी और खोडीशिरीस गांव की मुन्नी बासकी को दी गई।

ये भी पढ़ेंः क्या तेजपत्ता आपकी किस्मत बदल सकता है?
जनसेवा को प्राथमिकता दे रही हेमंत सरकार
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के नेतृत्व में राज्य सरकार गरीब और जरूरतमंद परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने बताया कि सरकार की नीति हमेशा से जनकल्याण और सामाजिक सुरक्षा पर केंद्रित रही है। मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से गंभीर रूप से बीमार लोगों को समय पर सहायता पहुंचाई जा रही है।
झामुमो नेताओं ने जताई सेवा भावना
प्रेमनंदन मंडल ने कहा कि झामुमो परिवार का मूल उद्देश्य जनसेवा है। पार्टी कार्यकर्ता समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी जरूरतमंद को अब आर्थिक तंगी के कारण इलाज से वंचित नहीं होना पड़ेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
परिजनों ने जताया आभार
चेक प्राप्त कर दोनों लाभुक परिवारों ने सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) और झामुमो नेताओं के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकार की यह सहायता उनके लिए बड़ी राहत लेकर आई है।
इस अवसर पर झामुमो के कई पदाधिकारी मौजूद थे जिनमें सचिव शिवशंकर मंडल, केन्द्रीय समिति सदस्य पुष्पेन्द्र टुडू, राजेन्द्र दास, प्रखंड अध्यक्ष अवध किशोर हांसदा, सचिव मुन्ना भगत, संयोजक रावल हेंब्रम समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand: मालती हेम्ब्रम ने बर्लिन में बढ़ाया झारखंड का मान, CM हेमंत सोरेन ने दी बधाई
जनसेवा की राह पर आगे बढ़ती झामुमो सरकार
झारखंड सरकार (Jharkhand Government) की यह पहल एक बार फिर साबित करती है कि हेमंत सोरेन सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि राज्य का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे और सभी को समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।

