डॉक्टरों और फार्मासिस्टों को सतर्क रहने के दिए निर्देश
Jharkhand News: झारखंड सरकार ने इन तीन कफ सिरप Cough syrup) की बिक्री, खरीद और उपयोग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यह कदम मध्य प्रदेश और राजस्थान में इन सिरप से कथित तौर पर बच्चों की मौत की घटनाओं के बाद उठाया गया है। अधिकारियों के अनुसार, राज्य सरकार ने यह निर्णय केंद्र सरकार के निर्देश के अनुरूप लिया है।

ये भी पढ़ेंः क्या तेजपत्ता आपकी किस्मत बदल सकता है?
आपको बता दें कि झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने सोमवार को तीन कफ सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पीफ्रेश और रिलाइफ की बिक्री, खरीद और उपयोग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। अधिकारियों ने कहा कि यह कदम जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर जारी हुई अधिसूचना
झारखंड के अतिरिक्त मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश के बाद राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय ने इन तीनों सिरप पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना जारी कर दी है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के निर्देश के बाद की गई, जिन्होंने विभाग को तुरंत प्रतिबंध लागू करने और अधिसूचना जारी करने का आदेश दिया था।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जनस्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी (Health Minister Irfan Ansari) ने एक बयान में कहा, ‘जनस्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी इस मामले में जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री का दायित्व लोगों की जान बचाना है, न कि उसे खतरे में डालना।’
ये भी पढ़ेंः Jharkhand के इस अस्पतालों में लगेगी हाईटेक मशीनें, अब बड़े टेस्ट के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर!
डॉक्टरों और फार्मासिस्टों को सावधानी का निर्देश
अधिसूचना में सभी जिलों के औषधि नियंत्रकों और निरीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे इन तीनों कफ सिरप के नमूने मेडिकल स्टोर और दवा वितरकों से एकत्र करें और जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजें। यदि कोई सिरप हानिकारक पाया जाता है, तो उसे तुरंत जब्त कर नष्ट करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही, डॉक्टरों और फार्मासिस्टों से अपील की गई है कि वे दवाइयां लिखते या वितरित करते समय पूरी सावधानी बरतें और सभी नियमों का कड़ाई से पालन करें।

