Jharkhand: मुख्यमंत्री को अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन-2025 में शामिल होने का आमंत्रण
Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में लुगू बुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन-2025 का होगा आयोजन
आपको बता दें कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सोहराय कुनामी (कार्तिक पूर्णिमा) के शुभ अवसर पर लुगू बुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़, टीटीपीएस ललपनिया, बोकारो में अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन-2025 का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम आगामी 3, 4 और 5 नवंबर 2025 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मुख्यमंत्री को मुख्य अतिथि बनने का न्योता
मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आयोजन के प्रति अपनी शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand: हेमंत सरकार की पहल को केंद्र ने दी हरी झंडी, राज्य में खुलेंगे 4 नए मेडिकल कॉलेज

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: गवर्नर संतोष कुमार ने CM हेमंत से की मुलाकात, बोले- ‘आपकी मौजूदगी जरूरी है’
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में लुगू बुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ के अध्यक्ष बबुली सोरेन, सचिव लोबिन मुर्मू, मिथिलेश किस्कू, बिंदे सोरेन (मांझी बाबा, जमशेदपुर), सुरेन्द्र टुडू, बुधन सोरेन, सुखराम बेसरा, मेघराज मुर्मू, संतोष हेंब्रम सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

