दो दिनों में 2.31 लाख आवेदन, 65 हजार का मौके पर समाधान
Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के नेतृत्व और मार्गदर्शन में शुरू हुए ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम (Aapki Yojana, Aapki Sarkar, Aapke Dwar Programme) ने राज्य के कोने-कोने में जनता का दिल जीत लिया है। राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुरू इस अभियान में शिविरों में उमड़ती भीड़ यह साफ बयां कर रही है कि जनकल्याण के प्रति सीएम हेमंत सोरेन कितने गंभीर और संवेदनशील हैं। वहीं ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी और राहत साफ दिखाई दी जब उन्हें एक ही जगह पर सभी सुविधाएं मिलीं। पढ़िए पूरी खबर…

दो दिनों में 2.31 लाख आवेदन, 65 हजार का मौके पर समाधान
मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे राज्य में चल रहे इन शिविरों में पहले दो दिनों में ही 2.31 लाख आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 65 हजार से अधिक का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। समग्र रूप से 28.07 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन हो चुका है, जो सरकार की कार्यकुशलता और तेजी का प्रमाण है।
आय-जाति प्रमाणपत्र में सबसे ज्यादा निष्पादन
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की प्राथमिकता वाली 16 योजनाओं में आय प्रमाणपत्र (51.99 प्रतिशत) और जाति प्रमाणपत्र (49.69 प्रतिशत) के सर्वाधिक आवेदन निपटाए गए। इसके अलावा स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र में 47 प्रतिशत से अधिक मामलों का निपटारा हुआ। यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री की सोच ग्रामीणों की रोजमर्रा की जरूरतों को सबसे ऊपर रहती है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आज इन क्षेत्रों में लगे शिविर
कांके- बोडेया, जयपुर, कांके उत्तरी, कांके दक्षिणी, कांके पश्चिमी
खलारी- विश्रामपुर, तुमांग
मांडर- बिसाहा खटंगा, महुआजारी
राहे- डोकाद
सिल्ली- बंसारूली, बिसरिया

मौके पर ही मिला हर तरह का लाभ
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नए व लंबित स्वीकृति पत्र
- सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना के तहत कपड़े
- दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र
- दाखिल-खारिज, लगान रसीद, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र
- आधार-पैन कार्ड सुधार, प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला, किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन
- मुफ्त स्वास्थ्य जांच व गोल्डन कार्ड
ये भी पढ़ेंः Jharkhand सरकार की बड़ी पहल, इस समुदाय के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में विशेष OPD सेवा शुरू
28 नवंबर तक चलेगा अभियान
रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर यह सिलसिला ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के तहत 28 नवंबर 2025 तक जारी रहेगा। उनका लक्ष्य है कि एक भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे।

जनता के विश्वास की सबसे बड़ी जीत
लातेहार में 22,692, रांची में 19,776, हजारीबाग में 17,299 और गिरिडीह में 16,792 आवेदनों के साथ जनता का उत्साह चरम पर है। जामताड़ा जैसे जिले में जहां आवेदन कम आए, वहां भी 60 प्रतिशत से अधिक मौके पर समाधान ने साबित कर दिया कि हेमंत सोरेन की सरकार हर आवेदन को गंभीरता से ले रही है।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand में प्राकृतिक खेती को मिला नया बल, CM हेमंत सोरेन के विजन से किसान होंगे समृद्ध
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) का यह अभियान न सिर्फ सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहा है, बल्कि ग्रामीण झारखंड में विश्वास की नई इबारत लिख रहा है। यह सच्चे अर्थों में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ बन चुका है।

