Jharkhand के मुख्यमंत्री आवास में पंजाब सरकार के दो मंत्रियों ने सीएम हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की।
Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री आवास में शुक्रवार को पंजाब सरकार (Punjab Government) के दो वरिष्ठ मंत्रियों ने सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) और राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां (Hardeep Singh Mundian) मौजूद रहे। दोनों मंत्रियों ने सीएम हेमंत सोरेन को सिखों के नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
ये भी पढ़ेंः क्या तेजपत्ता आपकी किस्मत बदल सकता है?
गुरु तेग बहादुर जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का उद्देश्य
पंजाब सरकार (Punjab Government) के मंत्रियों ने कहा कि यह कार्यक्रम गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान, त्याग और मानवता के संदेश को देश और दुनिया के हर व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सामाजिक सौहार्द और धार्मिक एकता की भावना को और मजबूत करेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: रांची में सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियां तेज, CM हेमंत होंगे मुख्य अतिथि
सीएम हेमंत सोरेन ने जताया आभार, दी शुभकामनाएं
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने पंजाब सरकार के आमंत्रण के लिए आभार व्यक्त किया और आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन मानवता, त्याग, बलिदान और एकता का प्रतीक है। उनके आदर्श समाज को सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।

