सीएम सोरेन ने कहा कि ऐसे कर्मठ और समर्पित कर्मियों का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
Jharkhand News: रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में एक भावनात्मक और सम्मानजनक समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीएम हेमन्त सोरेन (CM Hemant Soren) ने विशेष शाखा के हवलदार दिलीप तिर्की को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष आपका भाग्य बदल सकता है?
लंबे सेवाकाल की सराहना
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने हवलदार तिर्की को पुष्प गुच्छ, शॉल और छाता भेंट कर उनके समर्पण और निष्ठा से किए गए लगभग 40 वर्षों के सेवाकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दिलीप तिर्की का कार्यकाल अनुकरणीय रहा है और उन्होंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से राज्य की सेवा की है।
मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
सीएम सोरेन ने कहा कि ऐसे कर्मठ और समर्पित कर्मियों का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने तिर्की के स्वस्थ, सुखद और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं भी दीं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मुख्यमंत्री आवास में निभाया अहम दायित्व
दिलीप तिर्की 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त हुए। अपने 40 वर्षों की सेवा अवधि में उन्होंने कर्तव्यनिष्ठा और कार्यकुशलता का परिचय दिया। वर्ष 2000 से वे मुख्यमंत्री आवास में तैनात रहे और वहां उन्होंने लगातार जिम्मेदारीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand: CM हेमंत सोरेन ने बापू वाटिका में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री जी को दी श्रद्धांजलि
राज्य सेवा में एक मिसाल
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने इस अवसर पर यह भी कहा कि दिलीप तिर्की जैसे कर्मियों की उपस्थिति से प्रशासनिक कार्यों में मजबूती मिलती है और उनका जीवनभर का समर्पण राज्य के अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

