JDU

2025 चुनाव से पहले JDU हुई और ज्यादा मजबूत..जानिए कैसे?

बिहार राजनीति
Spread the love

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले और मजबूत हो रही है JDU

Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में यानी अगले साल होना है। लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अभी से ही तैयारियों में लग गए हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) ने बड़ा खेल कर दिया है। आपको बता दें कि भारतीय स्वराज मोर्चा (Bharatiya Swaraj Morcha) का जेडीयू में विलय हो गया है। यह विलय गुरुवार को हुआ, जिसमे मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि उज्ज्वल कुशवाहा समेत कई नेता शामिल थे। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव भगवान सिंह कुशवाहा और मनीष कुमार वर्मा ने नए सदस्यों का पार्टी में स्वागत किया।
ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार के साथ अनंत सिंह..2025 में Bihar में क्या नया होने वाला है?

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जेडीयू को मिली और मजबूती

भारतीय स्वराज मोर्चा का जेडीयू में विलय 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर काफी असरदार माना जा रहा है। राजनीति के जानकारों का कहना है कि इससे जेडीयू को वोटों का ध्रुवीकरण करने में सहायता मिलेगी। इस मौके पर भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि रवि उज्ज्वल कुशवाहा युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं और उनका जुड़ना पार्टी को और मजबूत बनाएगा। उन्होंने आगे कहा कि रवि उज्ज्वल काफी समय से छात्रों और युवाओं के मुद्दों पर काम करते आ रहे हैं। नीतीश कुमार के काम से प्रभावित होकर उन्होंने जेडीयू में शामिल होने का निर्णय लिया। उनके आने से पार्टी और मजबूत होगी।

ये भी पढे़ंः ‘हरियाणा में जाटों को साधने में जुटे CM Nayab Saini..हुड्डा पर लगाया ये आरोप

Pic Social media

जेडीयू की तरफ आकर्षित हो रहे युवा

मनीष कुमार वर्मा ने इस दौरान कहा कि सामाजिक मुद्दों पर काम करने वाले युवा जेडीयू की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इससे पता चल रहा है कि पार्टी युवाओं को अपनी तरफ खींचने में सफल हो रही है। इस कार्यक्रम में विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, चंदन कुमार सिंह, राणा रणधीर सिंह चौहान और धीरज कुशवाहा भी मौजूद रहे।