1.70 lakh voters will elect their MLA

जालंधर उपचुनाव: कल पंजाब के लिए अहम दिन.. 1.70 लाख मतदाता चुनेंगे अपना विधायक

पंजाब
Spread the love

Jalandhar By-Election: पंजाब के लिए कल अहम दिन है। क्योंकि बुधवार 10 जुलाई को जालंधर पश्चिम में उपचुनाव होगा। वहीं 1.70 लाख मतदाता (Voters) अपना विधायक चुनेंगे। जालंधर में उपचुनाव (Jalandhar By-Election) को लेकर जालंधर जिला प्रशासन और चुनाव अधिकारियों (Election Officers) ने तैयारियों पुख्ता कर ली हैं। हलके में सरकारी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान कल बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ेः Punjab में दस्तावेज़ सत्यापित करवाने के लिए नहीं भटकना होगा..मंत्री अमन अरोड़ा ने दी जरूरी जानकारी

Pic Social Media

जालंधर डीसी कम चुनाव अधिकारी हिमांशु अग्रवाल (Himanshu Agarwal) की ओर से जारी आदेश में यह कहा गया है। बुधवार 10 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हलके के सरकारी अधिकारी वेस्ट हलके में चुनाव कराने में व्यस्त रहेंगे।

अपनी-अपनी पार्टियों के लिए प्रचार कर रहे बड़े नेता आज वेस्ट हलके से निकल गए हैं। इस दौरान उम्मीदवार के साथ चार ऐसे साथी होंगे जो डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे। विधानसभा क्षेत्र के लिए बुधवार 10 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

व्यापारियों को वोट डालने के लिए मिलेगी छुट्टी

डीसी अग्रवाल (DC Agarwal) ने कहा कि सरकारी कार्यालयों, बोर्ड, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों सहित राज्य सरकार के सभी कर्मचारी, जो निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता हैं, इस विशेष अवकाश के हकदार हैं। इसी तरह, व्यापार, व्यापार, उद्योग, वाणिज्यिक और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले मतदाताओं को वेतन सहित अवकाश दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेः कारोबारियों के साथ हमेशा खड़ी है AAP की सरकार: CM मान

कुल 181 बनाए गए मतदान केंद्र

निर्वाचन क्षेत्र (Electoral Area) में कुल 1,71,963 मतदाता हैं। इनमें 89,629 पुरुष और 82,326 महिलाएं शामिल हैं। साथ ही, उक्त क्षेत्र में 8 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं। कुल 181 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।