राजसमन्द नगर परिषद में आयोजित शहरी सेवा शिविर का किया अवलोकन
Jaipur News: राजसमन्द नगर परिषद में आयोजित शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने किया। इस दौरान राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लाखावत, सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, जगदीश पालीवाल, आयुक्त ब्रजेश राय, हिम्मत कुमावत व पार्षदगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: Rajasthan बनेगा एविएशन की पाठशाला, CM भजनलाल ने फ्लाइंग क्लब का किया उद्घाटन

उपमुख्यमंत्री ने शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत लाभार्थी रमेश भील, अन्नू देवी रेगर, ललिता देवी रेगर, सुरेश चन्द्र कुमावत और जमना गमेती को प्रथम किश्त के रूप में 50—50 हजार रुपये , की स्वीकृति के कागजात सौंपे। कृषि भूमि रूपान्तरण के पट्टे दीपक पहाड़िया, तेजराज बोहरा तथा लक्ष्मी देवी को दिए। लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टा मेघा टाक को दिया गया। स्टेट ग्रान्ट (पुश्तैनी) पट्टे मुस्तकीम खान पठान, रजनीश पालीवाल, मुस्तकीम तथा रतन लाल को दिए। नामान्तरण आदेश मेसर्स होटल एम.एम. रेजीडेन्सी कंपनी मधु अग्रवाल, शंकर सिंह झाला, धर्मेन्द्र पुर्विया, जगदीश चन्द्र पुर्विया और रेणुका शुक्ला को दिए गए।

उप विभाजन आदेश भेरूलाल, कैलाश कुंवर, जमना देवी सदनानी, मैसर्स होटल एम.एम. रेजीडेन्सी तथा चैनसिंह राठौड़ को जारी किए गए। नगर परिषद की अनुमोदित योजना में स्थित भूखण्ड की नीलामी का पट्टा कमल सिंह को दिया गया। भवन निर्माण स्वीकृति निर्मला आचार्य, पारस पालीवाल, देवदक्ष पालीवाल तथा कमल सोनी को प्रदान की गई। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत बद्री लाल खटिक, विकेश कुमार खटिक, अग्बा लाल सेठ और प्रवीण कुमार वैरागी को 50 हजार रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: CM भजन लाल शर्मा की GST 2.0 पर व्यापारियों से विशेष चर्चा

उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने निर्देश दिए कि शिविरों में अधिक से अधिक आमजन को लाभान्वित किया जाए और नागरिक सक्रिय भागीदारी कर योजनाओं का लाभ उठाएँ। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लाखावत ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं, सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि शिविरों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार हो ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुँच सके।