ISIS Terrorist Arrest in Mumbai: NIA ने 2 आतंकी को मुंबई एयरपोर्ट से दबोचा, पढ़िए पूरी खबर
ISIS Terrorist Arrest in Mumbai: बड़ी खबर मुंबई से आ रही है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता मिली है। एनआईए (NIA) ने ISIS के दो फरार आतंकियों को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रुप में हुई है। ये दोनों आतंकी पाकिस्तान (Pakistan) के ISIS संगठन के स्लीपर सेल के रुप में काम करते थे। इन आंतकियों की तलाश NIA आईईडी टेस्टिंग मामले के आरोपी के रूप में 2023 से कर रही थी।
ये भी पढे़ंः Gmail: जीमेल का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए सावधान करने वाली खबर
जांच एजेंसी ने शनिवार को बताया कि अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में पहचाने गए दो लोगों को मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से इमिग्रेशन ब्यूरों (Immigration Bureaus) ने उस समय गिरफ्तार किया जब वे इंडोनेशिया के जकार्ता से भारत वापस लौटने की कोशिश कर रहे थे।
भागने की कोशिश में थे आतंकी
NIA की तरफ से गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकी भागने का प्रयास कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये दोनों आतंकी पिछले दो साल से जकार्ता में छिपे हुए थे। ये दोनों आतंकी इंडोनेशिया (Indonesia) के जकार्ता से भारत वापस लौटने की कोशिश कर रहे थे। उसी समय इन आतंकियों को NIA ने दबोच लिया। एजेंसी के अनुसार, अब्दुल्ला फैयाज और तल्हा खान पिछले दो साल से फरार थे. NIA को काफी दिनों से इनकी तलाश थी।
ये भी पढे़ंः TATA: टाटा का जीरो बिजली बिल करने वाला फार्मूला आप भी जान लीजिए

जारी था गैर-जमानती वारंट
आपको बता दें को दोनों आतंकी पिछले दो सालों से फरार थे। दोनों को हिरासत में लेने के बाद एनआईए की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनआईए की विशेष अदालत ने गैर-जमानती वारंट भी जारी किया हुआ था। NIA ने दोनों आरोपियों के बारे में सूचना देने वालों पर 3-3 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। इन दोनों आतंकियों के खिलाफ आपराधिक साजिश से संबंधित मामला दर्ज है। इनके साथ ही पुणे स्लीपर मॉड्यूल के 8 अन्य सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
किराए के घर पर इकट्ठा कर रहे थे IED
एनआईए के मुताबिक इन दोनों व्यक्तियों के खिलाफ पहले से ही गिरफ्तार अन्य आरोपियों के साथ आरोप पत्र दायर किया गया था। ये लोग पुणे के कोंढवा में अब्दुल्ला फैयाज शेख द्वारा लिए गए एक घर से आईईडी इकट्ठा करने में लगे हुए थे। अब्दुल्ला फैयाज शेख और तल्हा खान के अलावा, इस मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों की पहचान मोहम्मद इमरान खान, अब्दुल कादिर पठान, मोहम्मद यूनुस साकी, सिमाब नसीरुद्दीन काजी, जुल्फिकार अली बड़ौदावाला, शमील नाचन, आकिफ नाचन और शाहनवाज आलम के रूप में की गई है।

