IPS- PPS Transfer

IPS- PPS Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस..कई IPS-PPS अधिकारी इधर से उधर..देखिए लिस्ट

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

IPS- PPS Transfer: यूपी में फिर हुआ अधिकारियों का तबादला, अधिकारी हुए इधर से उधर

IPS- PPS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने एक बार फिर से यूपी में अधिकारियों के तबादले किए हैं। आपको बता दें कि योगी सरकार ने IPS और प्रांतीय पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों के ट्रांसफर (Transfer) कर दिए। प्रयागराज महाकुंभ 2025 (Prayagraj Maha Kumbh 2025) में तैनात पुलिस उपाधीक्षकों को भी यूपी सरकार ने नई तैनाती दे दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक नितेश प्रताप सिंह को पुलिस उपाधीक्षक बिजनौर, राजीव प्रताप सिंह को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक हमीरपुर बना दिया गया है। अंकित कुमार-1 पुलिस उपाधीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय से हरदोई का पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है।
ये भी पढे़ंः UP News: कब्जामुक्त कराएं जमीन, दबंगों को सिखाएं सबक: CM Yogi

Pic Social Media

आस्था जायसवाल को सहायक पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा से पुलिस उपाधीक्षक आजमगढ़, संदीप कुमार वर्मा को पुलिस उपाधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज से कासगंज का पुलिस उपाधीक्षक, जयेन्द्र नाथ अस्थाना को सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक हाथरस बनाया गया है। राम कृष्ण चतुर्वेदी को पुलिस उपाधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज के पद से चित्रकूट का मंडलाधिकारी बनाया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

महेन्द्र सिंह देव को पुलिस उपाधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज से पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, डा. कृष्ण गोपाल सिंह को पुलिस उपाधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज को पुलिस उपाधीक्षक फतेहपुर, प्रशाली गंगवार को पुलिस उपाधीक्षक गोरखपुर से सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, सुशील कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय से लखनऊ का मंडलाधिकारी बनाया गया है।

32 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

यूपी की योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने एक बार फ‍िर मंगलवार को 32 आईपीएस अधिकारियों (32 IPS officers) के कार्य क्षेत्र बदले हैं। इनमें बीते दिनों डीआईजी के पद पर प्रमोशन पाए 12 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीजीपी मुख्यालय से अटैच डॉ. प्रीतिंदर सिंह को अब डीआईजी पीएसी मध्य जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, अलोक कुमार को संभल का सहायक पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

ये भी पढे़ंः UP News: हेमवती नंदन बहुगुणा ने संघर्षों से प्रशस्त किया था अपना मार्गः CM Yogi

इसके अतिरिक्त, अपर्णा कुमार को डीआईजी मानवाधिकार लखनऊ, अशोक कुमार को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर, और एलवी एंटोनी देव कुमार को एडीजी रूल्स एंड मैनुअल लखनऊ बनाया गया है। अतुल शर्मा को डीआईजी पीएसी कानपुर अनुभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही शैलेंद्र कुमार राय को एसपी लोक शिकायत डीजीपी मुख्यालय लखनऊ, आयुष श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक जौनपुर, देवेंद्र कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर और आलोक कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक संभल नियुक्त किया गया है।

यहां देखिए पूरी लिस्ट

12 आईपीएस अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी

इस बीच, प्रमोशन पाए डीआईजी बने 12 आईपीएस अफसरों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है। हेमंत कुटियाल को डीआईजी एसएसएफ लखनऊ, स्वप्निल ममगाई को डीआईजी पीएसी मेरठ, शालिनी को डीआईजी पीएसी मुरादाबाद, डी प्रदीप कुमार को पुलिस महानिरीक्षक/अतिरिक्त सचिव पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ, अरुण कुमार श्रीवास्तव को डीआईजी पीएसी अयोध्या अनुभाग, सूर्यकांत त्रिपाठी को डीआईजी फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ।

6 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों को मिली तैनाती

प्रांतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 6 पुलिस उपाधीक्षकों को भी नई तैनाती प्रदान की गई है। इन अधिकारियों को जनपदीय व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए जिलों में नियुक्त किया गया था। इनकी अब ट्रेनिंग पूरी हो गई है। तैनाती पाने वालों में पी प्रकाश को पुलिस उपाधीक्षक सिद्धार्थनगर, सच्चिदानन्द सिंह को पुलिस उपाधीक्षक मैनपुरी, अरविन्द सोनकर को पुलिस उपाधीक्षक अयोध्या, प्रगति चौहान को पुलिस उपाधीक्षक पीलीभीत, कृष्ण कांत त्रिपाठी को पुलिस उपाधीक्षक बांदा व भूपेश कुमार पांडेय को पुलिस उपाधीक्षक आजमगढ़ बनाया गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले 4 मार्च को देर रात पुलिस विभाग में 9 आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया था। डीजी फायर सर्विस के पद पर 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी आदित्य मिश्रा को तैनाती दी गई। पिछले दिनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे डीजी आदित्य मिश्रा प्रतीक्षारत थे। जबकि डा.के. एजिलरसन को आइजी यूपी 112 बनाया गया। पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अधिकारी भी इधर से उधर किए गए थे।