IPL 2025

IPL 2025: चेपॉक में किसका चलेगा सिक्का, चेन्नई को मिलेगी जीत या कोलकाता मारेगी बाजी?

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: क्या धोनी की सेना चेपॉक में मारेगी बाजी या KKR को मिलेगी जीत, जानिए क्या कहते हैं आकड़ें

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 25 वें मैच इस टूनामेंट की दो बड़ी टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी। जीच की ट्रैक से उतरी चेन्नई का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से होगा। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी। यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक (Chepauk) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: केएल राहुल की तूफानी पारी से दिल्ली को मिली चौथी जीत, RCB को 6 विकेट से हराया

Pic Social Media

आईपीएल के खिताब पर पांच बार अपना कब्जा जमा चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा है अभी तक। 3 खिताब अपने नाम करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम भी इस सीजन में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। दोनों टीमें आईपीएल 2025 में अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं। 2 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली है, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सिर्फ 1 मैच ही जीत पायी है। ऐ

कहां खेला जाएगा यह मुकाबला

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच यह मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) यानी चेपॉक (Chepauk) में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं टॉस शाम 7:00 बजे होगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पिच रिपोर्ट

कोलकाता और चेन्नई के बीच होने वाले इस मुकाबले में चेपॉक स्टेडियम का भी रोल बहुत बड़ा होगा। एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम की पिच हमेशा स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। हालांकि इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाना काफी मुश्किल होता है। बता दें कि इस पिच पर गेंद बल्ले पर फंसकर आती है, जिसके चलते बल्लेबाजों को शॉट लगाने में काफी मुश्किल हो जाता है। वहीं इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है। इस मैदान पर अब तक आईपीएल के कुल 95 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बैंटिंग करने वाली टीम 39 मैच अपने नाम किए, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 56 बार जीत हासिल की है।

ये भी पढे़ंः IPL 2025: गुजरात को मिली लगातार चौथी जीत, राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया

दोनों टीमें के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 30 मैच खेले गए हैं, जिनमें से कोलकाता नाइट राइडर्स को केवल 10 मैचों में जीत मिली है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

धोनी के हाथों में फिर से टीम की कमान

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन अभी तक अच्छा साबित नहीं हुआ है। टीम लगातार चार मुकाबले हार चुकी है और सबसे बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। अब एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कप्तानी करते नजर आएंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

कोलकाता नाइट राइडर्स

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, खलील अहमद।

चेन्नई सुपर किंग्स
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।