IPL 2025

IPL 2025: SRH और GT के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, जानिए किसका पलड़ा भारी?

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: आज गुजरात Vs हैदराबाद के बीच होगा मुकाबला, जानें कौन किस पर कौन पड़ेगा भारी

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) से होगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जाएगा। एसआरएच (SRH) ने टूर्नामेंट की शुरुआत चुनौतीपूर्ण की है, उसे इस सीजन में चार मैचों में से केवल एक जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला निर्धारित समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार जीत, पंजाब को 50 रनों से हराया

Pic Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में एक नजर डाल लेते हैं, टूर्नामेंट के इतिहास में इन दोनों टीमों के आपस में खेले गए मैचों के आंकड़ों पर। आईपीएल (IPL) के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अब तक केवल 5 बार आमना सामना हुआ है। इसमें भी गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी दिखाई देता है। दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में गुजरात को 3 बार जीत मिली है तो वहीं हैदराबाद की टीम केवल एक मैच में जीत हासिल कर पाई है। आज का मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा तो इस मैदान पर भी दोनों टीमों के आंकड़े जान लेते हैं। हैदराबाद और गुजरात ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में केवल 1 ही मैच खेला है, जिसे बारिश के कारण रद्द हो गया था।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आज मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

आज हैदराबाद और गुजरात के बीच होने वाले इस मुकाबले में देश-विदेश के तमाम विश्व स्तरीय खिलाड़ी ग्राउंड पर होंगे। एक नजर डालते हैं कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों पर जिन पर सबसे ज्यादा निगाहें रहेंगी। सबसे पहले मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से टीम के दोनों ओपनर्स अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ट्रेविस हेड (Travis Head) अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं। उनके अलावा कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की धारदार गेंदबाजी, उनका साथ देने के लिए मौजूद होंगे भारतीय पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), हर्षल पटेल और इस सीजन में हैदराबाद के इकलौते शतकवीर ईशान किशन।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: धोनी के धुरंधरों को होम ग्राउंड पर फिर मिली हार, दिल्ली के जाबांजो ने 25 रनों से दी मात

वहीं गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ओपनर साईं सुदर्शन (Sai Sudharshan) और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) से अच्छी पारी की उम्मीद टीम को है। इसके अलावा गेंदबाजी में विकटों की झड़ी लगा रहे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और उनके साथी प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के साथ-साथ स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) पर भी सभी की नजर टिकी होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की आईपीएल 2025 टीमें

सनराइजर्स हैदराबाद

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हर्षल पटेल, हेनरिक क्लासेन, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, सचिन बेबी, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम जम्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा, अभिनव मनोहर और अनिकेत वर्मा।

गुजरात टाइटंस

शुभमन गिल, राशिद खान, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्जे, आर साई किशोर, महिपाल लोमरोर, गुरनूर सिंह बरार, मोहम्मद अरशद खान, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, अनुज रावत, मानव सिंधु, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजूरलिया।