IPL 2025: जीत की पटरी से उतरी राजस्थान की टीम, RCB के बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल
IPL 2025: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच का गुरुवार को मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। वहीं फैन्स का भी भरपूर छक्कों-चौकों का आनंद मिला। इस मैच में आरसीबी (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपने घर पर खेले गए मुकाबले को 11 रनों से जीत हासिल कर ली। यह आरसीबी की इस सीजन की छठी जीत है। इस मैच में आरसीबी (RCB) की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में 205 रनों विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से 70 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम जो इस मुकाबले में एक समय जीतते हुए दिखाई दे रही थी वह 20 ओवर्स में 194 रन ही बना सकी और उन्हें 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी के लिए गेंदबाजी में जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने अहम भूमिका निभाई और 4 विकेट लेने में कामयाब रहे। आरसीबी की ये इस आईपीएल सीजन में उनके होम ग्राउंड पर लगातार तीन हार के बाद पहली जीत है।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: हैदराबाद को घर में मिली करारी हार, मुंबई ने 7 विकेट से जीता मुकाबला
राजस्थान के हाथ से निकला मैच
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इस मैच में 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहला झटका 52 के स्कोर पर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के आउट होने पर लगा जो इस मैच में 12 गेंदों में 16 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे नितीश राणा ने यशस्वी जायसवाल का साथ तो दिया लेकिन एक छोर से तेजी के साथ रन बना रहे जायसवाल 49 के स्कोर पर जोश हेजलवुड का शिकार बने। यहां से राजस्थान की पारी में एक ब्रेक लगने लगा, जिसमें आरसीबी के गेंदबाज वापसी करने में कामयाब रहे। नितीश राणा 28 रनों की पारी खेलकर वापस पवेलियन लौटे तो वहीं ध्रुव जुरेल ने जरूर 34 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली लेकिन रन रफ्तार को बढ़ाने के चक्कर में वह भी अहम समय पर अपना विकेट गंवा बैठे। राजस्थान की टीम 20 ओवर्स में जहां 194 रन ही बना सकी तो वहीं आरसीबी के लिए इस मैच में गेंद से हेजलवुड ने जहां 4 विकेट हासिल किए और क्रुणाल पांड्या ने 2 जबकि भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
ये भी पढ़ेंः Gautam Gambhir: टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी
प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची आरसीबी
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें विराट कोहली के बल्ले का कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने 70 रनों की शानदार पारी खेली, उनके साथ ही देवदत्त पडिक्कल भी 27 गेंदों में 50 रन बनाने में सफल रहे। आरसीबी की टीम इन दोनों पारियों के दम पर 205 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। इस मैच में राजस्थान के लिए गेंदबाजी में संदीप शर्मा ने 2 विकेट चटकाए। वहीं आरसीबी की टीम इस जीत के साथ अब प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है, जिसमें उनके 12 अंक हो गए हैं।