IPL 2025: 220 रन का पहाड़ बना CSK के लिए भारी, पंजाब की जीत में चमके आर्या-शशांक
IPL 2025: मंगलवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 18 रनों से हरा दिया है। चेन्नई को हराकर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) फिर से जीत की पटरी पर लौटी है। पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर (Captain Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बना दिए। 220 रन का बड़ा टारगेट चेज करते हुए चेन्नई (Chennai) 5 विकेट पर 201 रन ही बना पाई। पंजाब किंग्स की ओर से अनकैप्ड युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) ने 103 रन की पारी खेली। प्रियांश के अलावा शशांक सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली। शशांक सिंह ने 52 और मार्को यान्सेन ने 34 रन की नाबाद पारी खेली।
ये भी पढे़ंः IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मारी बाजी, KKR को घर में मिली हार

आईपीएल 2025 में चेन्नई ने लगातार चौथा मैच गंवाया है। मंगलवार को मुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 219 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके (CSK) निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर सिर्फ 201 रन ही बना सकी। उनके लिए डेवोन कॉनवे ने अर्धशतकीय पारी खेली। पंजाब के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट हासिल किए वहीं यश ठाकुर और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक सफलता मिली।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
220 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) और डेवोन कॉनवे ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई जिसे मैक्सवेल ने तोड़ा। उन्होंने रचिन को प्रभसिमरन सिंह के हाथों कैच कराया। रचिन 23 गेंदों में 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।
तीसरे विकेट के लिए शिवम दुबे और डेवोन कॉनवे ने 51 गेंदों में 89 रनों की साझेदारी की। हालांकि, दुबे 42 रन बनाकर आउट हो गए। वह अपना अर्धशतक नहीं लगा पाए। इसके बाद क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) बल्लेबाजी के लिए आए। अब टीम को जीत के लिए 25 गेंदों में 69 रनों की आवश्यकता थी। उन्होंने कॉनवे के साथ 12 गेंदों में 20 रन जोड़े। इसके बाद कॉनवे रिटायर्ड आउट हो गए।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: 10 साल बाद मुंबई के खिलाफ RCB को वानखेड़े में मिली जीत, 12 रनों से जीता मुकाबला
सलामी बल्लेबाज ने इस मुकाबले में 69 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने मात्र 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ कॉनवे ने आईपीएल में 1000 रन भी पूरे कर लिए। वह सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। कॉनवे के बाद क्रीज पर जडेजा आए। अब टीम को 12 गेंदों में 42 रनों की आवश्यकता थी। पारी का 19वां ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला। इस ओवर में कुल 15 रन आए, अब जीत का अंतर छह गेंदों में 28 रन हो गया।
पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर यश ठाकुर ने धोनी को युजवेंद्र चहल के हाथों कैच करा दिया। वह 12 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 27 रन बना सके। वहीं, जडेजा और विजय शंकर क्रमश: नौ और दो रन बनाकर नाबाद रहे।
प्रियांश आर्या की शतकीय पारी
चेन्नई के खिलाफ इस मुकाबले में प्रियांश आर्या ने 39 गेंद में शतक ठोका। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 9 छक्के लगाए। आर्या आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। पहले नंबर पर यूसुफ पठान हैं, जिन्होंने 37 गेंद में शतक लगाया था। इंडियन प्रीमियर लीग में प्रियांश आर्या सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गए हैं। इससे पहले किसी अनकैप्ड खिलाड़ी ने 39 गेंद में आईपीएल में शतक नहीं ठोका था।

