IPL 2025

IPL 2025: लखनऊ vs RCB का महामुकाबला आज, जानिए पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: लखनऊ को मिलेगी जीत या आरसीबी मारेगी बाजी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 का आज आखिरी लीग मैच खेला जाएगा। इस सीजन का आखिरी लीग मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। बेंगलुरु (RCB) की टीम पहले ही आईपीएल 2025 प्लेऑफ में जगह बना चुकी है तो वहीं इस बार लखनऊ (LSG) की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर है। हालांकि, आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष-2 में पहुंचने के लिए आज के मैच में जीत दर्ज करने की भरपूर कोशिश करेगी, तो वहीं लखनऊ आखिरी मैच जीत कर फैंस को तोहफा देना चाहेगी।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः IPL 2025: पंजाब किंग्स के तूफान में उड़ी मुंबई, इन बल्लेबाजों ने मचाया धमाल
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में RCB ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। आरसीबी ने 13 मैचों में 18 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे स्थान पर बनी हुई है। लखनऊ की टीम के लिए यह सीजन मिला-जुला रहा है, और 13 मैचों में 12 अंक के साथ वे प्लेऑफ से बाहर हो गई है। आरसीबी (RCB) के लिए यह मुकाबला शीर्ष दो स्थान को पक्का करने का मौका है, जिससे वे क्वालिफायर में मजबूत स्थिति में रहें। अगर आरसीबी आज के मैच को जीत जाती है तो वह अंक तालिका में टॉप-2 में रहेगी। बता दें कि, प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष-2 स्थानों वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मौके मिलेंगे।

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

आईपीएल में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 5 मुकाबले हो चुके हैं। इस दौरान 3 मैचों में आरसीबी को जीत मिली तो 2 मैचों में एलएसजी की टीम जीतने में कामयाब हुई है। दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।

दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ी

लखनऊ (LSG) की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान पंत, मिचेल मार्श (450 रन) और निकोलस पूरन पर होगी, जिन्होंने इस सीजन में आक्रामक बल्लेबाजी की है। वहीं गेंदबाजी में मयंक यादव की रफ्तार (22 विकेट) और रवि बिश्नोई की फिरकी RCB के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है। आरसीबी की तरफ से विराट कोहली (600+ रन) और फाफ डु प्लेसिस की फॉर्म अहम होगी। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज और यश दयाल लखनई (LSG) के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता को 110 रनों से रौंदा, CSK की गुजरात पर बड़ी जीत

लखनऊ की पिच और मौसम की स्थिति

बात करें इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) की पिच तो इस सीजन में यह पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार रही है। पहले यह पिच स्पिनरों और धीमी गति के गेंदबाजों के लिए जानी जाती थी, लेकिन अब यह हाई स्कोरिंग मैदान बन चुका है। क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि इस सतह पर 180-200 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी होगा। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में सहायता मिल सकती है, लेकिन स्पिनरों को सटीक लाइन-लेंथ की जरूरत होगी। मौसम की बात करें तो 27 मई की शाम को लखनऊ में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, नमी 35% और बारिश की संभावना न के बराबर है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जाइंट्स

एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, विलियम ओ’रूर्के।
इम्पैक्ट प्लेयर: मिशेल मार्श

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: रजत पाटीदार