IPL 2025: आईपीएल में आज डबल धमाल, जानिए कौन मारेगा बाजी..किसको मिलेगी हार
IPL 2025: आईपीएल 2025 में शनिवार 12 अप्रैल को डबल धमाल देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि आज दो मुकाबला होगा। जिसमें पहले मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच होगा। वहीं दूसरा मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा। IPL के पहले मुकाबले में दो जीत के साथ लय में लौटी लखनऊ (Lucknow) जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी। वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) आठ अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष (IPL 2025 Points Table) पर है। उन्होंने अपने बीते 4 मुकाबले में जीत दर्ज की है। 2022 की चैंपियन टीम पिछले साल शुभमन गिल (Shubman Gill) के नेतृत्व में प्लेऑफ़ पहुंचते रह गई थी। लेकिन इस साल GT नॉकआउट चरण में जल्दी जगह बनाने के लिए काफी उत्साहित दिख रही है। ऐसे में शनिवार को एक और जीत GT को अपने लक्ष्य के एक कदम और पास ले जाएगी। वहीं पंत पिछली जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: चेन्नई को मिली लगातार 5वीं हार, केकेआर ने 8 विकेट से जीता मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 26वां मुकाबला कोलकाता में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का टॉस दोपहर 3:00 बजे के आसपास होगा. जबकि मैच 3:30 खेला जाएगा।
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) ने अब तक आईपीएल में 16 मैच हुए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने आठ मैच जीते हैं, वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें सात मौकों पर विजयी हुई हैं। पिच की बात करें तो लखनऊ में अब तक तेज गेंदबाज़ों ने 15 विकेट लिए हैं और स्पिनरों ने सिर्फ़ छह विकेट चटकाए हैं। पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ हार के बाद जहीर ख़ान और पंत द्वारा शिकायत किए जाने के बाद काली मिट्टी की पिच पर मैच कराया गया था। दिन में मैच होने से इस बार स्पिनर्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
दोनों टीमों के हेड टू हेड के आंकड़े
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) ने आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ अबतक कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें जीटी ने 4 और एलएसजी ने 1 मैच जीता है। लखनऊ ने पांच मैचों में तीन जीत और दो हार दर्ज की हैं। ऋषभ की अगुवाई वाली टीम ने अपने पिछले कुछ मैचों में जीत दर्ज की है।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: केएल राहुल की तूफानी पारी से दिल्ली को मिली चौथी जीत, RCB को 6 विकेट से हराया
LSG और GT की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जॉयंट्स
एडन माक्ररम, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश ख़ान, आकाश दीप, दिगवेश राठी, रवि बिश्नोई।
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल (कप्तान), साई किशोर, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख़ ख़ान, राहुल तेवतिया, शेर्फ़ेन रदरफ़ोर्ड, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद ख़ान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अरशद ख़ान/कुलवंत खेजरौलिया।
दूसरे मुकाबले में हैदराबाद के सामने पंजाब की चुनौती
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां हैदराबाद (SRH) की टीम जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी। वहीं पंजाब किंग्स की नजरें इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल करने पर होंगी।
कैसी होगी पिच
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां बल्लेबाज़ों को अपने शॉट खेलने में आसानी होती है, जिसके चलते अकसर हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अबतक 23 मुकाबले हुए हैं, जिनमें हैदराबाद ने 16 और पंजाब ने सिर्फ 7 मैच जीता है। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है। वहीं बात करें दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर की तो हैदराबाद का हाईएस्ट स्कोर 215 और पंजाब का 214 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं इन मुकाबलों में हैदराबाद का पंजाब के खिलाफ सबसे कम स्कोर 114 रन रहा, तो पंजाब का महज 119 रन रहा है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढ़ेरा, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, लॉकी फर्गुसन।
सनराइजर्स हैदराबाद
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, कप्तान पैट कमिंस, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी।

