IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज डबल धमाका, दो बड़े मुकाबले, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी?
IPL 2025: आईपीएल 2025 के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत ही खास होने वाला है। आज के दिन दो मुकाबले होंगे और दोनों ही मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। कौन सी टीम मैदान पर दिखाएगी दमखम और कौन हार का मुंह देखेगी? IPL 2025 में वीकेंड नहीं है फिर भी डबल हेडर मैच का रोमांच आज देखने को मिलेगा। आज पहली टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच होगी। वहीं दूसरे मुकाबले में दो किंग्स यानी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की भिड़ंत होगी। पहलाा मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड यानी कि ईडन गार्डन्स पर होगा। दूसरा मुकाबला पंजाब के नए होम ग्राउंड मुल्लनपुर में खेला जाएगा।
ये भी पढे़ंः IPL 2025: 10 साल बाद मुंबई के खिलाफ RCB को वानखेड़े में मिली जीत, 12 रनों से जीता मुकाबला

घरेलू मैदान पर अच्छे नहीं हैं KKR और PBKS के आंकड़े
अपने-अपने होम ग्राउंड पर इस सीजन कोलकाता और पंजाब का रिकार्ड कुछ अच्छा नहीं रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को जहां सीजन के पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं पंजाब किंग्स की जीत का खाता भी पहले मैच में अपनी घरेलू पिच पर नहीं खुला है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स पर इस सीजन अब तक 2 मुकाबले खेले है, जिसमें वो एक जीते और एक में हार का सामना किया है। वहीं पंजाब किंग्स ने मुल्लनपुर में अभी बस एक ही मैच खेला है, जिसमें उन्हें हार मिली है। आकड़ों के अनुसार लखनऊ और चेन्नई की टीमों के पास मौका अच्छा रहेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
चेन्नई की चमक को गायब कर सकता है चौथा झटका!
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम लगातार चौथा मुकाबला गंवाने की कगार पर है। अगर ऐसा हुआ तो फिर लीग में CSK के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। उसके लिए आगे फिर सभी मैचों में जीत दर्ज करने का दबाव होगा। जाहिर है ऐसे में वो अपने हार के सिलसिले पर लगाम लगाना चाहेगी। और ऐसा करने के लिए मुल्लनपुर से अच्छा वेन्यू और क्या हो सकता है।
CSK को जीत की तलाश
पंजाब किंग्स जब तक दूसरी टीमों के घर में खेलती दिखी, वो ज्यादा असरदार नजर आती है। लेकिन, जैसे ही पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने वो अपने घर मुल्लनपुर पहुंचे, उन्हें हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई भी वैसी ही फायदा उठाना चाहेगी। हालांकि, इसके लिए CSK के टॉप ऑर्डर का परफॉर्म करना बहुत ही आवश्यक है। IPL 2025 में CSK की हालत ही खराब इसलिए है क्योंकि उसका टॉप ऑर्डर एक साथ परफॉर्म नहीं कर पा रहा।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: हैदराबाद को मिली चौथी हार, गुजरात ने 7 विकेट से जीता मुकाबला
नरेन-वरुण के सामने LSG का कड़ा इम्तिहान
आज होने वाले पहले मुकाबले में सुनील नारायण (Sunil Narayan) और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों का कड़ा इम्तिहान होगा। देखना ये भी दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले क्या करती है? वैसे इससे पहले दिन में खेले दो मुकाबलों में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी की है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बात करें हेड टू हेड मुकाबले की तो पंजाब और चेन्नई के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 16 CSK ने जीते हैं वहीं 14 मैच पंजाब ने अपने नाम किए हैं। कोलकाता और लखनऊ के बीच अब तक 5 बार आमना सामना हुआ है, जिसमें 2 बार KKR और 3 बार LSG जीता है।
टीमों की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनेल नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोईन अली, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
लखनऊ सुपर जायंट्स
मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह।
पंजाब किंग्स
प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्को जानसन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, विजय शंकर ,शिवम दुबे ,रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन , नूर अहमद, नाथन एलिस, मथीशा पथिराना

