IPL 2025

IPL 2025: हैदराबाद और RCB के बीच आखिरी ओवर तक रोमांचक टक्कर, जानें किसको मिली जीत

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: हैदराबाद ने आरसीबी को चटाई धूल, जानिए कौन बना जीत का हीरो?

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 65वां मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। आईपीएल 2025 के इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सनराइजर्स हैदराबाद ने 42 रनों से हरा दिया है। इस मैच में हैदराबाद (SRH) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हैदराबाद ने 231 रन बनाए। वहीं बेंगलुरु की टीम 19.5 ओवर में 189 रनों पर ढेर हो गई और 42 रनों से मैच हार गई।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः IPL 2025: लखनऊ के आगे गुजरात हुई पस्त, जानिए कौन बना जीत का हीरो?

साल्ट और विराट की पारी गई बेकार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी (RCB) की ओर से विराट कोहली और फिट साल्ट ओपनिंग करने आए। कोहली ने 25 बॉल पर 7 चौके और 1 छक्के के साथ 43 रनों की पारी खेली। तो वहीं साल्ट ने 32 बॉल पर 4 चौके और 5 छक्कों की सहायता से 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा बाकी कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया और टीम को हार का सामना करना पड़ गया।

मध्यक्रम में कोई नहीं टिक पाया

आरसीबी (RCB) का मध्यक्रम कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। हैदराबाद के गेंदबाज रेड्डी ने अपने पहले ओवर में ही मयंक को विकेटकीपर किशन के हाथों कैच कराया। कमिंस ने अगले ओवर में खतरनाक साल्ट को आउट कर दिया। लेकिन इस मैच में टीम की अगुवाई कर रहे जितेश (15 गेंद में 24 रन) ने क्रीज पर आते ही छक्के के साथ खाता खोला। स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के बाद आरसीबी ने 16वें और 17वें ओवर के बीच पांच गेंद के अंदर तीन अहम विकेट गंवा दिये, जिससे मैच का रुख हैदराबाद की तरफ चला गया। पाटीदार 16 गेंद में 18 रन बनाकर रन आउट हुए तो वहीं मलिंगा ने शेफर्ड को पहली गेंद पर रही बिना कोई रन बनाये चलता कर दिया।

ये भी पढे़ंः IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स का IPL 2025 में सफर खत्म, मुंबई इंडियंस बनी प्लेऑफ की चौथी टीम

जितेश बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में उनादकट की गेंद पर डीप मिडविकेट पर अभिनव मनोहर द्वारा लपके गये। क्रुणाल ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया जो आरसीबी के लिए 21 गेंद में पहली बाउंड्री थी। चोट से जूझ रहे टिम डेविड पांच गेंद में एक रन बनाकर मलिंगा को अपना विकेट दे बैठे। कमिंस ने 19वें ओवर में भुवनेश्वर (तीन) को बोल्ड किया। इसी ओवर में क्रुणाल के आउट होते ही आरसीबी की सारी उत्मीद समाप्त हो गई। हर्षल आखिरी ओवर में दयाल को चलता कर अपने विकेट का खाता खोलने में सफल रहे। हैदराबाद की तरफ से पैट कमिंस ने 3 और ईशान मलिंगा ने 2 विकेट चटकाए।

ईशान किशन ने खेली तूफानी पारी

इससे पहले हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) तूफानी पारी के चलते विशाल स्कोर खड़ा किया। ईशान किशन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए धमाल मचा दिया। वो अपना शतक पूरा करने से मात्र 6 रनों से रह गए। उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 48 बॉल में 94 रनों की नाबाद पारी खेली और 7 चौके और 5 छक्के लगाए।

ईशान के अलावा अभिषेक शर्मा ने 34, ट्रेविस हेड ने 17, हेनरिक क्लासेन ने 24 और अनिकेत वर्मा ने 26 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या और लुंगी एनगिडी को 1-1 विकेट मिला।