IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें मैच में आरसीबी अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) पर लखनऊ के खिलाफ जीत की लय तलाशने के लिए उतरेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) को अपने पिछले मैच में होम ग्राउंड पर कोलकाता (Kolkata) के हाथों बुरी हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं लखनऊ की टीम लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के लिए बेंगलुरु की चुनौतियों का सामना करेगी।
ये भी पढ़ेः IPL से आई हैरान करने वाली खबर, बुजुर्ग की मौत का कारण बने रोहित शर्मा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की बात करें तो इस टीम को सीजन के पहले ही मैच में चेन्नई के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। तो वहीं दूसरे मैच में वापसी करते हुए विराट की शानदार पारी की बदौलत पंजाब को 4 विकेट से हराया था। लेकिम बेंगलुरु को अपने तीसरे मैच में कोलकाता से एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा था और टीम फिलहाल पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर है।
बात अगर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की करें तो लखनऊ को अपने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 20 रनों से हराया था तो लखनऊ ने दूसरे मैच में वापसी करते हुए अपने होम ग्राउंड पर पंजाब को 21 रनों से मात देकर इस सीजन अपनी पहली जीत दर्ज की।अब लखनऊ की टीम बेंगलुरु को उसके घर में मात देकर पॉइंट टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। लखनऊ की टीम पॉइंट टेबल में फिलहाल 6वें स्थान पर है।
आरसीबी ने आईपीएल (IPL) 2024 की नीलामी में कई दमदार खिलाड़ी खरीदे थे। हालांकि, अभी तक कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने उन्हें मौका नहीं दिया है। इसमें इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज विल जैक्स और तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले भी शामिल हैं। जैक्स धुआंधार बैटिंग के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
वहीं इस टीम में स्पीडस्टर लॉकी फर्ग्यूसन भी हैं। इसके अलावा आरसीबी (RCB) में टॉम कर्रन, आकाश दीप और हिमांशू राणा जैसे और भी कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, जिन्हें अब तक मौका नहीं दिया गया है। रजत पाटीदार, यश दयाल और अनुज रावत का अब प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है। इनकी जगह पर आकाश दीप, विजय कुमरा वैशाख और महिपाल लोमरोर को अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है।
एलएसजी (LSG) के लिए पिछले मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी निकोलस पूरन ने संभाली थी और केएल राहुल बतौर इम्पैक्ट प्लेयर आए थे। आज अभी तक इसको लेकर कोई अपडेट नहीं आया है कि राहुल आज बतौर कप्तान खेलेंगे या फिर पिछले मैच जैसा ही जारी रहेगा। आज के मैच में एश्टन एगर और नवीन उल हक पर नजरें रहेंगी कि क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है या फिर बाद में टीम उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अंदर लेकर आती।
आरसीबी की संभावित 11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार/महिपाल लोमरोर, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, विशक विजयकुमार, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित 11: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, एम सिद्धार्थ।