IPL 2024: जीत का लय बरकरार रखने उतरेगी RCB और KKR की टीम,ऐसी होगी प्लेइंग-11

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें मैच में बेंगलुरु के एम चिदंबरम स्टेडियम (M Chidambaram Stadium) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) से होगा। बेंगलुरु की बात करें तो पहला मैच चेन्नई से हारने के बाद दूसरे मैच में वापसी करते हुए पंजाब को 4 विकेट से मात दी थी। विराट कोहली ने दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: KKR का मुख्य गेंदबाज पूरे सीजन से बाहर, 16 साल के युवा की हुई एंट्री

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

वहीं अगर कोलकाता की बात करें तो कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अपने पहले ही मैच में हैदराबाद के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी। हैदराबाद के खिलाफ मैच में कोलकाता के रसेल ने उस मैच में 25 गेंदों में ताबड़तोड़ 64 रन बनाए थे।

लेकिन अब इस सीजन में पहली बार कोलकाता और बेंगलुरु (Bengaluru) की टीम आमने-सामने होगी। जहां दोनों ही टीमें अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी (M Chinnaswamy) का ग्राउंड काफी छोटा है। इसलिए गेंदबाज यहां पर बॉलिंग करने से काफी खौफ खाते हैं। वहीं बल्लेबाजों की बल्ले बल्ले रहती है। यहां की पिच की बात की जाए तो ये आमतौर पर काफी सपाट यानी फ्लैट रहती है। साथ ही बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। हालांकि इतना जरूर है कि शुरुआत में जब पारी का आगाज होता है तब खासतौर पर तेज गेंदबाजों को हल्का सा सिम मूवमेंट मिलता है।

Pic Social Media

आईपीएल (IPL) में इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं, इसमें से आरसीबी (RCB) ने 14 और केकेआर ने 18 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं अगर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात की जाए तो यहां पर अब तक कुल 11 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 7 मैच केकेआर और 4 मैच आरसीबी ने जीते हैं। यानी दोनों लिहाज से केकेआर का पलड़ा भारी है। लेकिन पहले के रिकॉर्डों की बात अलग है।

अल्जारी जोसेफ ने टीम के कुछ ओवर अच्छे किए हैं लेकिन उन्हें और बेहतर करना होगा। आरसीबी के पास लॉकी फर्ग्यूसन और रीस टॉपले जैसे खिलाड़ी बेंच पर हैं। ऐसे में जोसेफ को अपनी जगह बचाने के लिए कुछ खास करना होगा।

फैंस की नजर एक बार फिर केकेआर (KKR) के स्टार मिचेल स्टार्क पर होगी जो कि आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। स्टार्क आरसीबी के घरेलू मैदान पर नई और पुरानी दोनों गेंदों से अटैक करते थे। अगर वह रिदम पकड़ते हैं तो टीम के लिए अहम विकेट चटका सकते हैं।

आरसीबी संभावित प्लेइंग 11: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, मयंक डागर, यश दयाल।

केकेआर संभावित प्लेइंग 11: श्रेयस अय्यर, फिप सॉल्ट, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, नितीश राणा, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती।