IPL 2024: आरसीबी के लिए करो या मरो का मैच आज, हैदराबाद के सामने रहेगी बड़ी चुनौती

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 41वें मैच में मजबूत सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के सामने खराब दौर से पूरे सीजन में गुज़र रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) से होगी। जहां एक तरफ पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम 7 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है तो वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरु की पॉइंट टेबल (Point Table) में 8 मैच में 7 हार के बाद निचले पायदान पर खड़ी है।
ये भी पढ़ेः यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-कोहली भी रह गए पीछे

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
इस आईपीएल (IPL) चरण में तीन बार 250 रन का आंकड़ा पार कर चुकी हैदराबाद (SRH) ने तूफानी बल्लेबाजी की है, इसमें मुंबई इंडियंस की टीम उसका सबसे पहला शिकार बनी और फिर बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। टीम ने दिल्ली के खिलाफ पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 125 रन का रिकॉर्ड बनाने के साथ आईपीएल में पहली बार 300 रन पार करने की संभावना भी बना दी थी। लेकिन जल्द-जल्द विकेट गिरने के बाद भी टीम ने 266 रन बना दिये थे।

एसआरएच के ट्रेविस हेड (Travis Head) शानदार फॉर्म में हैं। हेड आक्रामक होकर बल्लेबाजी करते हैं और उन्हें मिले हर मौके का फायदा उठाते हैं। अभिषेक शर्मा ने भी हेड के साथ अच्छी बल्लेबाजी दिखाई है और दोनों पावरप्ले में ज्यादा रन बटोरने की कोशिश करते हैं। वहीं, क्लासेन ने भी इस सत्र में बल्ले से अच्छा योगदान दिया है। एसआरएच की मजबूत बल्लेबाजी ने उनके गेंदबाजों और कप्तान पैट कमिंस का काम आसान कर दिया है।

दूसरी ओर, आरसीबी (RCB) की टीम है जिसके लिए पूरे टूर्नामेंट में अब तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। अपने आठ में से सात मैच गंवाकर टीम सबसे निचले दसवें नंबर पर है और प्लेऑफ में जगह बनाने की उसकी संभावनाएं भी बहुत मुश्किल हो चुकी हैं। अगर आज वह मैच हार जाती है तो उसका आईपीएल 2024 प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन हो जाएगा।

ये भी पढ़ेः IPL2024: चेन्नई के चेपॉक पर स्टोइनिस ने मचाया ग़दर, बनाया महारिकॉर्ड

आरसीबी के पास अब बचे हुए मैचों में यह साबित करने की बड़ी चुनौती है कि अब तक टीम ने जितना खराब प्रदर्शन किया है वह उसकी योग्यता के साथ मेल नहीं खाता है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने टूर्नामेंट में आठ मैचों में 379 रन बनाकर ‘ऑरेंज कैप’ अपने पास रखी हुई है, लेकिन इस टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में एकजुट प्रदर्शन करना होगा। तभी उसकी किस्मत बदल पाएगी।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित-11: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडन मार्क्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित-11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।