IPL 2024: आईपीएल 2024 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को एक बड़ा झटका लगा है। ड्वेन कॉन्वे (Dwayne Conway) अब चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले खबर सामने आई थी कि कॉन्वे इस सीजन के पहले फेज से बाहर हैं लेकिन अब कीवी बल्लेबाज पूरे सीजन से बाहर हो चुका है।
ये भी पढ़ेः ट्रेविस हेड ने जड़ा तूफानी शतक, जड़ दिया चौथा सबसे तेज शतक
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
पांच बार की चैंपियन चेन्नई ने न्यूजीलैंड के इस विस्फोटक बल्लेबाज की जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleason) को शामिल किया है। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम का प्रदर्शन आईपीएल के मौजूदा सीजन में अच्छा रहा है और टीम ने छह में से चार मुकाबले जीते हैं और वह फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
चेन्नई को उम्मीद थी कि उन्हें मई तक कॉन्वे की सेवाएं मिल जाएंगी, लेकिन कॉन्वे पूरी तरह चोट से नहीं उबर सके और उन्हें आईपीएल के पूरे सीजन (Whole Season) से बाहर होना पड़ा। कॉन्वे ने पिछले सीजन सीएसके को पांचवीं बार आईपीएल का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 2023 सीजन में 672 रन बनाए थे। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 47 रनों की पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया था।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: लखनऊ पर कोलकाता की बड़ी जीत, फिल सॉल्ट ने खेली आतिशी पारी
चेन्नई की टीम ने कॉन्वे की जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleason) को शामिल किया है। 36 वर्षीय ग्लीसन को अभी तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है। 2022 में उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 मैच में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। ग्लीसन ने उस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत को आउट किया था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 6 टी20 मैच खेले हैं।