IPL 2024: फाइनल से पहले SRH और RR के बीच महामुकाबला, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालिफायर में आज शाम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा। दोनों ही टीम पूरे दमखम के साथ मैदान पर उतरेगी और चुनाव जीतकर फाइनल का टिकट लेने की कोशिश करेगी। जीतने वाली टीम 26 मई को फाइनल में कोलकाता (Kolkata) के साथ ट्रॉफी के लिए खेलेगी। राजस्थान (Rajasthan) टूर्नामेंट के आखिर में शानदार प्रदर्शन करने वाली आरसीबी को हराकर यहां पहुंची है जबकि हैदराबाद केकेआर से हारकर क्वालिफायर -2 में पहुंची है।
ये भी पढ़ेः MI के शर्मनाक प्रदर्शन पर हार्दिक के साथ खड़े हुए भज्जी, इन खिलाड़ियों को बताया जिम्मेदार

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
राजस्थान और हैदराबाद (Rajasthan and Hyderabad) के इस सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है। राजस्थान ने आईपीएल के इस सीजन के शुरुआती 9 मुकाबलों में से सिर्फ एक मुकाबला हारा था, उसके बाद वह सभी मुकाबले हारी है। हालांकि, कोलकाता के खिलाफ लीग का आखिरी मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। राजस्थान ने 14 लीग मैचों में 8 मुकाबले जीते है। वहीं, हैदराबाद ने भी लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में से 8 मैचों में जीत हासिल की है। रन रेट की वजह से हैदराबाद की टीम टॉप-2 में क्वालीफाई कर गई थी।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीम अब तक 19 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें से 10 बार SRH और 9 मैच पर RR ने जीत दर्ज की है। आईपीएल 2024 में हैदराबाद और राजस्थान केवल एक बार आमने-सामने आईं, जिसमें SRH ने पहले खेलते हुए 201 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान केवल 200 रन बना पाई और एक रन से मैच हार गई थी।

हैदराबाद की ताकत की बात करें तो उसकी ताकत बल्लेबाजी में बसी है। बल्लेबाजी के दम पर हैदराबाद ने जहां आईपीएल इतिहास का सबसे ज्यादा का स्कोर बनाया। इतना ही नहीं पावरप्ले में 125 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इस सीजन 3 से ज्यादा बार 250 से ज्यादा स्कोर बनाने वाली पहली टीम बनी है।

Pic Social Media

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और एडम मार्करम ने एक के बाद एक लाजवाब पारियां खेली है। हैदराबाद की कमजोरी उसका टॉप ऑर्डर का फेल होना है अगर हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए तो पूरी टीम वहीं बिखर जाती है और बड़ा स्कोर नहीं बना पाती। कोलकाता के खिलाफ क्वालिफायर-1 और इससे पहले लीग मैचों में ऐसा देखने को मिला है।

राजस्थान की टीम की ताकत उसकी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी है। यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिमरन हेटमायर, रियान पराग जैसे बल्लेबाजों ने एक के बाद एक शानदार पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाई है। वहीं, गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए शुरुआती झटके दिए हैं। इसके अलावा युजवेंद्र चहल और आर अश्विन ने भी बखूबी जिम्मेदारी निभाई है।

SRH की संभावित प्लेइंग-11: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकान्त, वियसकांत, टी नटराजन।

RR की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।