iPhone 17

iPhone 17: पहली बार भगवा रंग के आईफोन ने खींचा ग्राहकों का ध्यान, कई स्टोर्स पर ऑउट ऑफ स्टॉक

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

iPhone 17: एप्पल की फ्लैगशिप iPhone 17 सीरीज की आज से भारत में ऑफिशियल बिक्री शुरू हो चुकी है।

iPhone 17: एप्पल की फ्लैगशिप iPhone 17 सीरीज की आज से भारत में ऑफिशियल बिक्री शुरू हो चुकी है। प्री-बुकिंग पहले ही 12 सितंबर से शुरू हो चुकी थी और अब 19 सितंबर से ग्राहकों को फोन की डिलीवरी दी जा रही है। हर साल की तरह इस बार भी आईफोन (IPhone ) को लेकर लोगों में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। एप्पल स्टोर खुलने से पहले ही लोग घंटों लाइन में खड़े नजर आए। इस बार कंपनी ने iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max जैसे चार मॉडल्स पेश किए हैं। बता दें कि iPhone 17 Pro Max का भगवा रंग सबसे ज्यादा डिमांड में है। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या हाथ पर नंबर लिखने से आप अमीर बन सकते हैं?

iPhone 17 Pro Max का भगवा रंग सबसे ज्यादा डिमांड में

एप्पल ने इस बार अपनी प्रो सीरीज में एक नया कॉस्मिक ऑरेंज कलर (Cosmic Orange Color) पेश किया है जिसे भारत में लोग ‘भगवा रंग’ भी कह रहे हैं। यह कलर लॉन्च से पहले ही प्री-बुकिंग में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। दिल्ली से लेकर मुंबई तक इस कलर को लेकर खासा उत्साह है। दिल्ली के साकेत स्थित Apple Store पर एक मुस्लिम ग्राहक ने iPhone 17 Pro Max का कॉस्मिक ऑरेंज वेरिएंट खरीदकर कहा कि, ‘मैं मुस्लिम हूं लेकिन ये भगवा रंग बेहद खूबसूरत है, इसे पकड़कर ऐसा लग रहा है जैसे कुछ बड़ी चीज हासिल की हो।’

दिल्ली में आधी रात से लगी कतारें

राजधानी दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल और वसंत कुंज इलाके में लोग आधी रात 12 बजे से ही लाइन में लगना शुरू हो गए थे। सुबह होते-होते एप्पल स्टोर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो चुकी थी। इनमें से कई ऐसे ग्राहक भी थे जिन्होंने पहले से बुकिंग नहीं की थी, फिर भी उम्मीद में लाइन में लगे रहे कि शायद उन्हें भी डिवाइस मिल जाए।

मुंबई में भी उत्साह, 7-8 घंटे तक किया इंतजार

मुंबई के BKC (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) में स्थित Apple Store के बाहर भी सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। कई ग्राहक 7 से 8 घंटे तक लाइन में खड़े रहे। कुछ ने पहले से बुकिंग कर रखी थी तो कुछ लोग बिना बुकिंग के भी फोन पाने की उम्मीद में लाइन में लगे रहे।

क्यों लगीं इतनी लंबी लाइनें?

फोन खरीदने के लिए इतनी लंबी कतारें लगने का मुख्य कारण लोगों का नए आईफोन मॉडल के प्रति जबरदस्त उत्साह है। ग्राहक रात 12 बजे से ही मॉल के बाहर खड़े हो गए ताकि सुबह लॉन्च होते ही उन्हें फोन मिल सके। iPhone 17 सीरीज के नए फीचर्स, डिजाइन और कलर ऑप्शन्स ने लोगों को आकर्षित किया है, जिससे स्टोर्स पर भीड़ का सिलसिला जारी है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

iPhone 17 सीरीज के कलर ऑप्शन

iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध होंगे – डीप ब्लू, कॉस्मिक ऑरेंज और सिल्वर।

iPhone 17 Air को चार कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है – स्पेस ब्लैक, क्लाउड व्हाइट, लाइट गोल्ड और स्काई ब्लू।

वहीं, iPhone 17 मॉडल पांच रंगों में मिलेगा – लैवेंडर, मिस्ट ब्लू, सेज, व्हाइट और ब्लैक।

ये भी पढ़ेंः Swiggy: स्विगी ने लांच किया नया ऐप, सिर्फ 50 रुपये में मिलेगा खाना

iPhone 17 सीरीज की कीमतें

iPhone 17 Price in India

  • 256GB वेरिएंट – 82,900 रुपये।
  • 512GB वेरिएंट – 1,02,900 रुपये।

iPhone 17 Air Price in India

  • 256GB वेरिएंट – 1,19,900 रुपये।
  • 512GB वेरिएंट – 1,39,900 रुपये।
  • 1TB वेरिएंट – 1,59,900 रुपये।

iPhone 17 Pro Price in India

  • 256GB – 1,34,900 रुपये।
  • 512GB – 1,54,900 रुपये।
  • 1TB – 1,74,900 रुपये।

iPhone 17 Pro Max Price in India

  • 256GB – 1,49,900 रुपये।
  • 512GB – 1,69,900 रुपये।
  • 1TB – 1,89,900 रुपये।
  • 2TB – 2,29,900 रुपये।