Shark Tank In India: Social Media की पॉपुलैरिटी से सभी वाकिफ हैं। ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे लोग लाखों रूपए की कमाई कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत और अच्छी खासी फैन फॉलोइंग की जरूरत होती है। ऐसे में आज हम आपको Instagram के तहत ही कमाई करने के एक बेहतरीन से आइडिया के बारे में हम बताने जा रहे हैं। दरअसल, Shark Tank, India में WYLD नामक एक स्टार्टअप सामने आया, जो आपको बेहतरीन कैशबैक प्रोवाइड करेगा।
इस WYLD नाम के स्टार्टअप ने Shark Tank India में एक खास तरह की प्रेजेंटेशन दी। WYLD , एक शॉपिंग कार्ड है, जो कि Visa Based है। वहीं, इसका वर्चुअल वर्जन भी मौजूद है। इसे आप एप से कंट्रोल कर सकते हैं। WYLD की मदद से फूड ऑर्डर और शॉपिंग पर तकरीबन 80 प्रतिशत तक भारी डिस्काउंट आप लोग रिसीव कर सकते हैं। अपने प्रेजेंटेशन के दौरान WYLD ने दिखाया कि किस तरह से एक हजार रुपए की शॉपिंग करने पर 600 रूपये का कैशबैक मिलेगा।
कैसे कर सकते हैं Instagram से कमाई
WYLD की प्रेजेंटेशन के लिए प्लेटफार्म में 3 लोग शामिल हुए, इसमें CEO और COO भी शामिल हुए थे। इस पिचिंग के दौरान उन्होंने बताया एक Instagram Post की सहायता से आप कितना कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास Instagram पर मिनिमम एक हजार फॉलोअर होने चाहिए। इसके बाद WYLD ने shaadi.com के CEO Anupam Mittal के साथ डील फिक्स की। इसके तहत इसमें 75 लाख रुपए पर 1.50% Equity का ऑफर दे रखा गया है।
जानिए कि कितना मिलेगा CashBack
WYLD एक एप बेस्ड प्लेटफॉर्म है। ये IOS और Android दोनों ही प्लेटफार्म में मौजूद है। इस एप में यूजर्स को मैक्सिमम 80 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा। इसके लिए WYLD के डेवलपर ने एक Algorhythm को भी रेडी किया हुआ है। क्रेडिट स्कोर की तरह इसमें एक Wild Score है, जो कि पोस्ट की रीच के हिसाब से ही कैशबैक को तय करता है।
वहीं, को फाउंडर का ये कहना है कि जिनका 900 से लेकर 1000 तक का स्कोर है, तो WYLD उन्हें पूरे 100 प्रतिसत कैशबैक पोस्ट और 80 प्रतिसत कैशबैक स्टोरेज देगा। ये जानकारी Shark Tank India में दी।
जानिए की WYLD आखिरकार कैसे करता है काम
दरअसल, WYLD पर कमाई करने कि कुछ जरूरी शर्तें हैं। पहले तो ये एक एप बेस्ड प्लेटफॉर्म है। लॉगिन करने और अप्रूवल मिलने के बाद सभी यूजर्स बैंक से इस पर रूपये वॉलेट डालने के बाद, WYLD पार्टनर स्टोर से शॉपिंग और फूड ऑर्डर की फोटो क्लिक करें। फिर उसे अपने Instagram Account में पोस्ट कर दें। लेकिन इस दौरान WYLD App से ही पेमेंट करनी होगी। पेमेंट करने के थोड़ी देर बाद CashBack रिफ्लेक्ट करने लगेगा। इस कैशबैक से कहीं भी शॉपिंग अथवा फूड डिलीवरी की जा सकती है।