Punjab's Mann Sarkar initiative

Punjab की मान सरकार की पहल..एक साल में लगवाए गए 44 लाख नए पौधे

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार (Punjab Government) स्वच्छ, हरित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। बता दें कि मंत्री लाल चंद कटारूचक (Lal Chand Kataruchak) के मार्गदर्शन में वन एवं वन्य जीव संरक्षण विभाग के प्रयास अब रंग लाने लगा है। साल 2023-24 के दौरान विभाग ने 5740 हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के अनुसार 44 लाख पौधे लगाए।
ये भी पढ़ेः पंजाब सरकार का ‘सरकार तुहाड़े द्वार’.. भट्टियां में नागरिकों को घर पर सेवाएं उपलब्ध

Pic Social Media

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विभाग पंजाब हरियावल लहर (Punjab Hariyawal Lahar) के अनुसार राज्य के लगभग 44 लाख ट्यूबवेल पर प्रति ट्यूबवेल कम से कम 3 पौधे लगाने पर भी काम कर रहा है। इस साल 4.60 लाख ट्यूबवेल पर 8.31 लाख पौधे लगाए गए हैं। ग्रीनिंग पंजाब मिशन के तहत इस साल 105 नानक बगीचियां और 25 पवित्तर वन चालू किए गए हैं।

ये भी पढ़ेः जालंधर के नए आवास में परिवार संग शिफ्ट हुए CM मान

3 करोड़ रुपये की लागत से 100 नर्सरियों में बनाए गए शौचालय

राज्य प्राधिकरण कैम्पा योजना (State Authority CAMPA Yojana) के मुताबिक कर्मचारियों, विशेषकर महिलाओं के लिए स्वच्छता की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए 3 करोड़ रुपये की लागत से 100 नर्सरियों में शौचालय बनाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, 2024-25 के दौरान अतिरिक्त 45 शौचालय बनाने की योजना है।