Disabled UID Card

पंजाब सरकार की पहल..दिव्यांगों के लिए 3 लाख 44 हजार UID कार्ड बांटे

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार (Punjab Government) दिव्यांग व्यक्तियों के कल्याण के लिए समर्पित है। इस प्रतिबद्धता के अनुसार अप्रैल 2024 तक राज्य में दिव्यांग व्यक्तियों को 3 लाख 44 हजार विशिष्ट विकलांगता पहचान पत्र (Specific Disability Identity Card) जारी किए गए हैं। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने बताया कि यूडीआईडी ​​कार्ड दिव्यांग व्यक्तियों के लिए केंद्र और पंजाब सरकार की योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए एकल पहचान के रूप में कार्य करता है।
ये भी पढ़ेः पंजाब की मान सरकार की पहल..विवाह सहायता के लिए 34 करोड़ रुपये मंजूर किए

Pic Social Media


सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने बताया कि यूडीआईडी ​​परियोजना के तहत राज्य भर के 102 अस्पतालों में लगाए गए शिविरों के माध्यम से ये पहचान पत्र वितरित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2024 तक www.swavlambancard.gov.in पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के आधार पर पात्र दिव्यांग व्यक्तियों को 3,44,572 यूडीआईडी ​​कार्ड जारी किए गए हैं।

इस पहल के साथ ही पंजाब सरकार (Punjab Government) ने विशेष रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए एक विकलांगता सेल की स्थापना की है। यह समर्पित सेल दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विकलांगता योजनाओं से लाभ उठाने के लिए एकल खिड़की मंच के रूप में कार्य करेगा।

ये भी पढ़ेः Punjab के CM मान का बड़ा फैसला…15 दिनों में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल

डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने आगे बताया कि राज्य के दिव्यांग व्यक्तियों से सेवा केंद्रों, जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालयों या सिविल अस्पतालों के माध्यम से यूडीआईडी ​​कार्ड (UDID Card) के लिए आवेदन करने का आग्रह किया जिससे वे सरकारी कार्यक्रमों का लाभ उठा सकें। उन्होंने यह भी बताया कि सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) का प्रशासन दिव्यांग व्यक्तियों के कल्याण में सुधार की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहें हैं।