Infosys News: आईटी सेक्टर में फ्रेशर्स इंजीनियरों के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है।
Infosys News: आईटी सेक्टर में फ्रेशर्स इंजीनियरों (Freshers Engineers) के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। देश की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने एंट्री-लेवल सैलरी में बड़ा इजाफा करने का फैसला किया है। कंपनी अब स्पेशलाइज्ड टेक्नोलॉजी रोल्स के लिए फ्रेशर्स को 21 लाख रुपये सालाना तक का पैकेज ऑफर (Package Offers) करेगी। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इन्फोसिस अपनी AI-First रणनीति को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है, जिससे पूरे आईटी सेक्टर में हलचल मच गई है। पढ़िए पूरी खबर…

AI-First रणनीति के तहत बढ़ाई सैलरी
रिपोर्ट में बताया गया है कि इन्फोसिस (Infosys) अपनी AI-फर्स्ट क्षमताओं को मजबूत करने के लिए कुछ खास टेक्नोलॉजी रोल्स में फ्रेशर्स की सैलरी बढ़ा रही है। अब कंपनी स्पेशलाइज्ड टेक्नोलॉजी पदों के लिए 7 लाख रुपये से 21 लाख रुपये सालाना तक का पैकेज देने की तैयारी में है। यह भारत की आईटी कंपनियों में अब तक की सबसे ज्यादा एंट्री-लेवल सैलरी मानी जा रही है।
2025 ग्रेजुएट्स के लिए खुलेगा मौका
Infosys साल 2025 में पास होने वाले इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट्स के लिए ऑफ-कैंपस हायरिंग ड्राइव शुरू करेगी। इस ड्राइव के जरिए स्पेशलिस्ट प्रोग्रामर और डिजिटल स्पेशलिस्ट इंजीनियर जैसे खास टेक्नोलॉजी रोल्स के लिए भर्ती की जाएगी।
इन पदों के लिए BE, BTech, ME, MTech, MCA, साथ ही कंप्यूटर साइंस, आईटी और सर्किट ब्रांच जैसे ECE और EEE के इंटीग्रेटेड MSc ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः New Airlines: भारत में 3 नई एयरलाइंस की एंट्री, जानिए क्या हैं कंपनियों के नाम और मालिक समेत पूरी डिटेल्स?
किस पद पर कितनी मिलेगी सैलरी?
- Specialist Programmer L3 (Trainee) – 21 लाख रुपये सालाना
- Specialist Programmer L2 (Trainee) – 16 लाख रुपये सालाना
- Specialist Programmer L1 (Trainee) – 11 लाख रुपये सालाना
- Digital Specialist Engineer (Trainee) – 7 लाख रुपये सालाना
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कंपनी का आधिकारिक बयान
मीडिया की रिपोर्ट में इन्फोसिस ग्रुप के CHRO शाजी मैथ्यू के हवाले से कहा गया है कि कंपनी सभी सर्विस लाइनों में AI-फर्स्ट स्ट्रैटेजी अपना रही है। इसके चलते मौजूदा कर्मचारियों को अपस्किल करने और विशेष कौशल वाले नए टैलेंट को हायर करने की जरूरत बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि कंपनी की अर्ली-करियर हायरिंग कैंपस और ऑफ-कैंपस दोनों माध्यमों से होती है और स्पेशलिस्ट प्रोग्रामर ट्रैक में अब 21 लाख रुपये तक की सैलरी के मौके उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Cab: महिलाओं के लिए खुशखबरी, कैब बुक करते समय मिलेगा ये ऑप्शन
अन्य आईटी कंपनियों में सैलरी का हाल
आईटी सेक्टर(IT Sector) में फ्रेशर्स की सैलरी लंबे समय से चर्चा का विषय रही है। जहां बीते दशक में आईटी CEOs की कमाई तेजी से बढ़ी, वहीं फ्रेश इंजीनियर्स की शुरुआती सैलरी लगभग स्थिर रही। लेकिन अब स्पेशलाइज्ड स्किल्स वाले ग्रेजुएट्स के लिए हालात बदलते दिख रहे हैं। इन्फोसिस की मुकाबला करनेवाली कंपनी टीसीएस में भी Digital और Prime ट्रैक्स के तहत फ्रेशर्स को 7 लाख रुपये से 11 लाख रुपये सालाना तक का पैकेज दिया जा रहा है।

